टैंकर पलटा डीजल का तेजी से हो रहा रिसाव, चालक घायल
रामगढ़वा से अफ़ज़ल आलम की रिपोर्ट
रामगढ़वा। बुधवार को अहले सुबह रामगढ़वा रेलवे ढाला के पास डीजल लदा नेपाली टैंकर गढ़े में जा गिरी। पलटने से टैंकर का ढक्कन खुल जाने से बड़ी तेजी से डीजल गिर रहा है।इतनी तेजी से डीजल का रिसाव होना किसी बड़ी घटना को दावत दी रहा है। इस रिसाव से कोई बड़ी घटना भी हो सकती है । और पास ही रेलवे ढाला भी है।। बताया जाता है कि ना5 ख 2638 नम्बर की नेपाली टैंकर जो बरौनी से तेल ले कर काठमांडू जा रहा था। कि रेलवे ढाला के पास एक पुल है जिसके बाएं तरफ एक ट्रेक्टर ढाला लगा हुआ था उसी के दाहिने साइड से निकालने के क्रम में उक्त टैंकर पलट गया जिसमें कुमार लामा नामक चालक जो नेपाल का ही है ओ घायल होगया।। स्थानीय लोगों ने उसे निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। यहाँ बता दें कि रेलवे ढाला के पास जो पुल है उस पर कोई रेलिंग भी नही है जिस से चालक को कभी कभी ये भी समझ नही आता कि यहाँ पुल है या रोड और इस वजह से घटना हो जाती है।और यह टैंकर भी यही पे पलटी है।अभी कुछ ही दिन पहले अमीदेई के पास ऐसे ही एक टैंकर पलटा हुआ था उसमें से भी तेल का रिसाव हो रहा था जिसको स्थानीय लोगों की सूझ बूझ से रिसाव को रोका गया था। खबर लिखे जाने तक तेल की रिसाव पर काबू नही पाया जा सका और नही टैंकर को गढे से बाहर निकाला जा सका था
Comments