मोतिहारी (पू.च.)। कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड में गरीब, नि:सहाय और वृद्धजनों के बीच चम्पारण कल्याण समाज मंच के द्वारा बंजरिया प्रखंड के सिंघिया, चैलाहा, रतनपुर, पँचरुखा, भेला छपरा आदि गाँवों में 250 से अधिक लोगों के बीच कंबल वितरण संगठन के अध्यक्ष डॉ. गोपाल सिंह एवं संगठन के अन्य लोगों द्वारा किया गया। ज्ञात हो कि पिछले कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड के बावजूद प्रशासन की ओर से गरीब, नि:सहाय और वृद्धो के लिए कोई व्यवस्था न करने पर उनलोगों की कठिनाई देख चम्पारण समाज कल्याण मंच ने गरीब, वृद्ध, नि:सहाय और विधवा महिला और पुरूषों के बीच कंबल वितरण किया।
कंबल पाने से लाभुकों में खुशी देखी गई। ठंड से परेशान लोगो ने संगठन के इस पूनित कार्य की सराहना की।
वहीं संगठन के अध्यक्ष डॉ. गोपाल कुमार सिंह ने बताया कि विषम परिस्थितियों में गरीब एवं असहायो की सेवा ही मानवता की सच्ची सेवा है।
कम्बल वितरण के पूनित कार्य में प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. प्रभात प्रकाश, डॉ. अजीत सिंह, सुभाष सिंह आदि का सराहनीय योगदान रहा।
इस अवसर पर संगठन के उपाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार कुशवाहा, गोविंद सिंह, चन्दन कुमार, आशमोहमद मियां, मुनाफ अंसारी, राकेश कुमार, बृजमोहन सहनी आदि उपस्थित थे।
Comments