Nakul Kumar #Live from #NREGA_PARK_MOTIHARI
एक तरफ कपकपाती ठंड तो दूसरी ओर घर आए मेहमानों की पार्क घूमने की इच्छा। बड़ा अजीब था हमारे लिए। फिर भी इस ठंड के बीच भी हम पहुंचे #मोतिहारी_के_नरेगा_पार्क। चुकी यह शहर से थोड़ी दूरी पर ही स्थित है और #मोतीझील_का_किनारा भी है। इसमें कुछ दिन पहले नौका विहार भी होती थी। सोचा चलते हैं घूमेंगे और #नौका_विहार का भी मजा लेंगे,जो अतिथि आए हैं उन्हें भी घुमा देंगें वह भी क्या याद रखेंगे कि उन्होंने भी कभी मोतिहारी के मोती झील में नौका विहार का आनंद लिया था।
लेकिन जब हम वहां पहुंचे तो नरेगा पार्क में प्रवेश करते ही चारों तरफ गंदगी ही गंदगी पसरी नजर आई। घाटों पर गाय का गोबर तथा धोबी द्वारा सुखाने को पसारें हुए कपड़े नजर आएं। उसके नीचे झील के किनारे थोड़ी जलकुंभी के साथ साथ गंदगी का जो संयोग था, वह हम लोगों की तरफ इशारा कर रहा था कि लौट जाओ तुम्हारे घूमने के लिए यहां कुछ नहीं है....सिवाय गंदगी के। मानो वह #पार्क_चिल्ला_चिल्ला_कर_हमसे_कह_रहा_हो कि लौट जाओ अब गंदगी ही मेरा साथी बन चुका है। #यहां_लोग_घूमने_तो_आते_हैं_किंतु_अपना_सारा #कचरा_पार्क_में_छोड़_कर_चले_जाते_हैं।
#कम_ही_लोग_हैं_जो_डस्टबिन_का_प्रयोग_करते_हैं #बाकी_लोग_तो_पार्क_को_ही_डस्टबिन_समझकर_सारा_कचरा_यत्र_तत्र_फेंककर_चले_जाते_हैं।
#लोग_साफ_सुथरा_पार्क_तो_चाहते_हैं_लेकिन_पार्क_को_साफ_सुथरा_कैसे_रखना_है_यह_नहीं_जानते.....!!#शायद_इसीलिए_मेरी(#नरेगा_पार्क की)#यह_दशा_है।
नरेगा पर घूमने की हमारी सारी चाहत, धरी की धरी रह गई। हम नरेगा पार्क में बैठ नहीं पाए, चुकी चारों तरफ इतनी ज्यादा गंदगी पसरी थी कि बैठते तो किधर। नरेगा पार्क की वास्तव में जो हमारे दृष्टिपटल पर साफ सुथरा थी वह अब उतर गई। हम नरेगा पार्क से अपना सा मुंह लेकर लौट आए।।
#नकुल_कुमार ( Freelancer )
#WhatsApp_8083686563
#Facebook_8083686563
#YouTube: #NAKUL_MEDIA_HOUSE
उपरोक्त विषय पर विडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को खोलिए 👇👇👇👇
https://youtu.be/qPFT_pfXR_A
और हां हमसे जुड़ने के लिए लाल रंग में लिखे #SUBSCRIBE बटन पर क्लिक कीजिए।
Comments