Breaking news:-
बिहार पुलिस के जवान रामप्रसाद ने अपने Facebook पोस्ट पर एक फोटो डालते हुए, अपने फॉलोवर ,अपने मित्रों से प्रश्न किया है कि कहीं वे #कुपोषण के शिकार तो नहीं है ...? क्या वास्तव में वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं...? ऐसा उन्होंने अपने एक फोटो को पोस्ट करके किया है ।
6 फुट 3 इंच लंबे #रामलाल_प्रसाद अभी बिहार पुलिस में कॉस्टेबल हैं एवं #राजेश_कुमार_सुमन के साथ मिलकर #सेल्फी_विद_ट्री अभियान चला रहे हैं जिसके तहत किसी न किसी आयोजन या शुभ अवसर पर अथवा जन्मदिन विवाह या अन्य शुभ अवसर पर एक पौधे का रोपण करते हुए फोटो अपने फेसबुक वॉल पर चस्पा देते हैं और इस माध्यम से भी ग्रीन इंडिया मिशन को प्रमोट कर रहे हैं मालूम हो कि रसड़ा के शिक्षक जो कि रोसरा समस्तीपुर में ही बीएसएस क्लब के माध्यम से बच्चों को निशुल्क शिक्षा दे रहे हैं राजेश कुमार सुमन भी इस तरह के अभियान के लिए अपने क्षेत्र में काफी चर्चित है ।
किंतु रामलाल जी की इस पोस्ट एक प्रश्न चिन्ह अवश्य खड़ा किया है कि क्या बिहार पुलिस के जवानों को उस तरह के संतुलित भोजन नहीं मिल पा रहे हैं जितना कि उनसे फिजिकल वर्क, ड्यूटी के माध्यम से दिया जा रहा है । किंतु इस फोटो का दूसरा पक्ष यह भी हो सकता है कि रामलाल प्रसाद भीतर से स्वस्थ हो लेकिन पहाड़ से अस्वस्थ दिख रहे हो इसलिए हो सकता है उन्होंने यह फोटो डालकर अपने मित्रों परिचितों से कुछ राय जानी चाहिए लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि फोटो से किसी के स्वास्थ्य की सटीक जानकारी नहीं दी जा सकती है हां बताया जा सकता है कि वह थोड़ा दुबला पतला है मोटा है काला है गोरा है लेकिन उसके स्वास्थ्य के भीतरी भाग की जानकारी फोटो के माध्यम से कतई नहीं दी जा सकती है।
मालूम हो कि रामलाल प्रसाद 6 फुट 3 इंच लंबे एवं भरे पूरे शरीर के हैं किंतु आजकल उनका स्वास्थ्य कुछ गिरा गिरा सा लग रहा है। जैसा की फोटो में दिखाई पड़ रहा है एवं अपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से रामलाल प्रसाद ने इसी की ओर इशारा किया है देखने वाली बात यह है कि इस फोटो के माध्यम से राम राम प्रसाद आगे आने वाले दिनों में और क्या-क्या बातें लिखते हैं या कहते हैं ।
समाचार का कक्षा से #नकुल_कुमार
#NTC_CLUB_MEDIA
Comments
महोदय आप भी न गजब ढाते है।
इस फनी को फनी अंदाज में फनी न्यूज बना दिये।
थैंक्यू नकुल जी।।
Welcome