आज मोतिहारी के चांदमारी चौक पर श्री योग वेदांत सेवा समिति के तत्वधान में शरबत सेवा, भजन कीर्तन एवं भंडारे का आयोजन किया गया मौका था पूज्य संत श्री आसाराम जी बापू के बिरासनी अवतरण दिवस का मालूम हो कि आज ही के दिन सिंध प्रांत वर्तमान पाकिस्तान में आसाराम बापू काजल धूमल के घर में 1937 में हुआ था बचपन से ही आसुमल का मन पूजा पाठ आदि में लगने लगा तमाम व्यणणवधानों के बीच आसुमल अध्यात्म के प्रति इतना समर्पित हो गए कि उन्होंने अपना घर बार तक छोड़कर लीलाशाह बापू के शरणागत हो गए 27 वर्ष की आयु में मुंबई के वर्जिन पुरी जी के जंगल में उनको आत्मसाक्षात्कार हुआ एवं सांसारिक भ्रांतियां टूटी आत्मसाक्षात्कार के बाद में घूम-घूमकर पूरे भारत में अध्याय आध्यात्मिक संदेश देने लगे एवं लोगों को आत्म साक्षात्कार की शिक्षा देने लगे इसी क्रम में उन्होंने 1972 ईस्वी मे अहमदाबाद के मोटेरा में आश्रम की न्यू दिल्ली जहां पर लोगों का सत्संग साधना ध्यान भजन कीर्तन आदि के माध्यम से आत्म स्थान हो सके वर्तमान समय में देश विदेश की न्यू दिल्ली जहां पर लोगों का सत्संग साधना ध्यान भजन कीर्तन आदि के माध्यम से आत्म स्थान हो सके वर्तमान समय में देश विदेश में आसाराम बापू की के मार्गदर्शन में हजारों आश्रम चल रहे हैं साथ-साथ अभी बाल संस्कार केंद्रीय युवा सेवा संघ महिला उत्थान मंडल विद्यार्थी अनुष्ठान शिविर मातृ पितृ पूजन दिवस तुलसी पूजन दिवस आदि के माध्यम से छात्रों एवं जनमानस से कल्याण के निमित्त सेवाएं चल रही हैं पूज्य संत श्री आसाराम जी बापू विगत 40 वर्षों से ध्यान भजन कीर्तन जब योग एवं विभिन्न सेवा विधियों से आत्मोत्थान के तौर तरीके से खिला रहे हैं दानों से मानव एवं मानव से देव बनने की कुंजियां बांट रहे हैं विद्यार्थियों के लिए सरस्वती मंत्र जप बुद्धिवर्धक प्रयोग स्वास्थ्यवर्धक प्रयोग आदि के माध्यम से उनके उन्नति के नियमित शिक्षा देते आ रहे हैं प्रत्येक वर्ष 6 अप्रैल को बापूजी के साधक उनके जन्मदिवस को विश्व सेवा सत्संग दिवस के रूप में मनाते हैं इस अवसर पर गरीबों के बीच कपड़ा अनाज जीवन उपयोगी वस्तुओं का वितरण किया जाता है मोतिहारी चौक स्थित उनके आश्रम में आयोजित आयोजित कार्यक्रम में सत्संग भंडारे के साथ-साथ वितरण किया गया इस अवसर पर समिति की ओर से अध्यक्ष चंद्र भूषण वर्मा उपाध्यक्ष कौशल किशोर सिंह सचिव चंद्रमोहन प्रसाद कोषाध्यक्ष रामलाल मीडिया प्रभारी राजेश श्रीवास्तव एवं नकुल कुमार साह उपस्थित थे कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन एवं संवितरण भंडारे में हिस्सा लिया इस अवसर पर बृजेश श्री अशोक कुमार श्रीवास्तव राकेश कुमार सिंह रामाश्रय दास रामदेव जी अरुण आकर चौधरी अमित अच्छेलाल सा दिलीप जायसवाल ध्रुव प्रसाद राहुल कुमार कुशवाहा शशि भूषण प्रसाद सुधीर राम संजय शरण श्रीवास्तव एवं सैकड़ों की संख्या में साधक उपस्थित थे
विद्या निकेतन के प्राचार्य डॉ दीनबंधु तिवारी जी का छात्रों के नाम संदेश..... स्वतंत्रता दिवस पूर्व संध्या विशेष
NTC NEWS MEDIA/MOTIHARI मोतिहारी मैं हिंदी माध्यम स्कूलों में विद्या निकेतन एक सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थान के रूप में स्वयं को वर्षों से स्थापित किए हुए हैं और इसका सारा श्रेय इस विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर दीनबंधु तिवारी जी को जाता है जिन्होंने 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर छात्रों के नाम संदेश प्रेषित किया है सर कहते हैं कि..... " 72वे स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मुझे यही कहना है कि आज के छात्र देश के भावी कर्णधार नागरिक बनेंगे उन्हें अपनी रुचि के अनुसार विषयों का चुनाव कर पूरे लगन एवं मनोयोग से अध्ययन करना चाहिए जिससे हमारा देश का चतुर्दिक विकास हो आर्थिक वैज्ञानिक या टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में हमारा देश अन्य सभी देशों से आगे बढ़े यह किसी एक आदमी के करने से संभव नहीं होगा बल्कि हम सभी की सहभागिता से संभव है । हम छात्रों को यही सुझाव देना चाहेंगे कि वह अपने मस्तिष्क को रिसर्च की तरफ प्रेरित करें परंपरागत शिक्षा से अलग हटकर व्यवसायिक शिक्षा की तरफ अपनी कदम बढ़ाए देश में बेरोजगारी दूर करने हेतु रोजगार उन्मुक्त शिक्षा की तरफ वह सब लोग प्रवृत्त हो हम किसी क...
Comments