नकुल कुमार/मोतिहारी 10.05.2018
"चंपा से चंपारण" कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे करोड़पति सुशील कुमार ने सदर हॉस्पिटल मोतिहारी के प्रांगण में चंपा की पौधे को लगाया एवं "चंपा से चंपारण" विषय पर उपस्थित चिकित्सक पदाधिकारियों से गुफ्तगू करके जनजागृति फैलाई ।
मालूम हो कि "चंपा से चंपारण" कार्यक्रम के तहत करोड़पति सुशील कुमार मोतिहारी में प्रतिदन डोर टू डोर जाकर चंपा का पौधा लगाते हैं एवं इसे चंपारण के इतिहास से जोड़कर भावनात्मक मोड़ देते हैं ताकि जिस चंपा के आरण्य अर्थात जंगल के कारण इसका नाम चंपारण पड़ा इससे नई पीढ़ी को जागरुक कर सकें ।
ज्यों ही करोड़पति सुशील कुमार सदर हॉस्पिटल मोतिहारी पहुंचे, उपस्थित डॉक्टर एवं चिकित्सा पदाधिकारियों ने पूरी गरमजोशी के साथ उनका स्वागत किया एवं उनके "चंपा से चंपारण" कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की।
इस अवसर पर करोड़पति सुशील कुमार ने Dr Deepak Kumar एवं Dr Manish Kumar के सौजन्य से चंपा का पौधा सभी डॉक्टर एवं चिकित्सा पदाधिकारियों को गिफ्ट भी किया।साथ ही साथ उन्हें भी ऐसा करने के लिए प्रेरित किया। मौके पर डां. दीपक कुमार, डां.धीरज कुमार, डां. मनीष कुमार एवं जिले के PHC से आए अन्य चिकित्सक पदाधिकारी मौजूद रहें।
Comments