यह कहानी बड़ा ही दिलचस्प है ध्यान से पढ़िएगा बीच में कट मत कीजिएगा वरना ज्ञान अधूरा रह जाएगा कहां गया है अधूरा ज्ञान अधूरी शिक्षा की निशानी है और यह संकट में डालने वाली है तो आप संकट में मत पढ़िएगा आज आप को सुनाएंगे एक ऐसे योद्धा की कहानी जिसने प्रेम भी किया और उसका इजहार भी किया जिसके 1 वर्षीय प्यार का प्रीमियम हजार वर्षीय हो चुका है जिसने अपने शादीशुदा जीवन का सिर्फ एक पर्सेंट ही पार किया क्या कि उसने हजारों-हजार बसंत की इबादत लिख डाली कि उसने हजारों-हजार बसंत की मोहब्बत की आजमाइश एक ही बार में पूरी कर डाली।
🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿
🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿 यह कहानी है समस्तीपुर रोसरा के ही रहने वाले गंगाधर महतो के पुत्र सीआईएसएफ के जवान सुभाष कुशवाहा की। सुभाष कुशवाहा ने 3 वर्ष पूर्व अपनी कड़ी लगन और मेहनत के बूते CISF का एग्जाम क्वालीफाई किया लेकिन जॉब में जाने के बाद भी सुभाष कुशवाहा के मन में अपने क्षेत्र अपने समाज अपने राष्ट्र वह एवं पर्यावरण संरक्षण से सदा ही लगाव बना रहा.
🌴🌿🌴🌿🌴🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌴🌴
🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿 यही कारण है कि अपनी शादी की प्रथम सालगिरह पर ढेर सारे खर्च वाली पार्टी आधी सी इधर इन्होंने अपने परम मित्र व बीएसएस क्लब के संस्थापक राजेश कुमार सुमन से गुफ्तगू की कि क्यों ना इस बार सेल्फी विद ट्री कार्यक्रम के तहत मैं भी अपनी शादी की सालगिरह पर सिर्फ वृक्षारोपण ही ना करूं बल्कि बीएसएस क्लब के सभी छात्र छात्राओं के बीच पौधे बांटकर इसे मनाऊं सुभाष कुशवाहा का इतना कहना ही था कि इस पर बीएसएस क्लब के संस्थापक राजेश कुमार सुमन ने हामी भर दी एवं उन्हें ढेर सारी बधाइयांभी भी द
🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿,🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿
इसके बाद सीआईएसएफ के जवान ने सर्वप्रथम अपनी पत्नी के साथ वृक्षारोपण किया एवं बीएसएस क्लब के सभी छात्र छात्राओं के बीच विभिन्न पौधों का वितरण करके सभी से पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण का संकल्प लिया
🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿
मालूम हो कि सेल्फी विद ट्री कार्यक्रम प्रधानमंत्री जी के सेल्फी विद डॉटर कार्यक्रम से प्रेरित है इस के फाउंडर बीएसएस क्लब के संस्थापक राजेश कुमार सुमन है जो समस्तीपुर रोसड़ा के ही रहने वाले हैं तथा इसके को फाउंडर बिहार पुलिस के कांस्टेबल रामलाल प्रसाद है जो मधुबन चंपारण के रहने वाले हैं ।
विभिन्न आयोजनों चाहे वह जन्मदिन हो शादी हो सालगिरह हो पर वृक्षारोपण करा कर लोगों से पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेना एवं बिहार मैं चारों ओर वृक्षारोपण करा कर इसके पर्यावरणीय असंतुलन को बनाना है इस कार्यक्रम का उद्देश्य है
📷📷📷📷📷📷📷📷📷📷📷📷📷📷📷📷📷📷
आप यह लेख एनटीसी क्लब मीडिया के ब्लॉगर पर पढ़ रहे हैं आप हमें हमारे YouTube चैनल पर इसी नाम से सर्च कर सकते हैं एवं सब्सक्राइब करना ना भूलें ताकी हमारे अपडेट्स आपको मिलते रहें
📹📹📹🎥📹🎥📹📹📹📹📹📹📹📹📹📹📹📹
यदि आपके पास भी कोई स्पेशल न्यूज़ है या कोई ऐसी खबर है जिसको दिखाने से समाज में सकारात्मक सूचना जाती हो या कैंपस रिपोर्टिंग से संबंधित कोई भी न्यूज़ हो तो हमें हमारे WhatsApp नंबर 80 8368 6563 पर फोटो के साथ भेजना ना भूलें
आप हमें हमारे ब्लॉगर पर ऊपर सब्सक्राइब करना ना भूलें
🌍🌍🌍🌍🌍🌍
📺📺📺📺📺📺📺📺📺📺📺📺📺📺📺📺📺📺📺
�आप पढ़ रहे हैं NTC CLUB MEDIA ब्लॉगर और मैं हूं NAKUL KUMAR 📞8083686563📝ntcclubmedia@gmail.com✍www.ntcclubmedia.com
👉Videos के लिए आप हमारे YouTube चैनल NTC CLUB MEDIA के इस लिंक पर👇👇👇👇👇👇https://www.youtube.com/channel/UCoiArnuQmPpw45HNG6H5_vQ
➕इस लिंक पर अपने दुकान,स्कूल, कॉलेज, कोचिंग,जन्म, मरन,विवाह, सालगिरह आदि के प्रचार व एडवर्टाइजमेंट (विज्ञापन) के लिए लिए संपर्क कीजिए
👉NTC CLUB MEDIA📞 80 8368 6563
contact for advertisment and more Nakul Kumar 8083686563
.
📖📖📖📖📖📖📖📖📖📖📖📖📖📖📖📖
Comments