अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा चल रहें राष्ट्रीय अभियान के तहत महात्मा गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी में ABVP एक परिचय कार्यक्रम के माध्यम से इकाई गठन किया गया जिसमें बिहार प्रदेश सह-संगठन मंत्री अजीत कुमार उपाध्याय , केन्द्रीय विश्वविद्यालय के प्रांत संयोजक ऋषभ देव शुक्ला , चम्पारण विभाग संगठन मंत्री दीपक मिश्रा एवं नगर मंत्री-दिव्यांसु मिश्रा अन्य स्थानीय कार्यकर्ताओं उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में बिहार प्रदेश सह-संगठन मंत्री अजीत कुमार उपाध्याय जी ने छात्र-छात्राओं को परिषद् की कार्यशैली बताते हुए कई छात्र-छात्राओं को परिषद् से जोड़कर कार्यकर्ताओं कि एक टोली बना इकाई गठन किया।
बतादें कि सेल्फी विद कैंपस यूनिट कार्यक्रम 1 अगस्त से 10 अगस्त तक चलाया जा रहा है जिसमें समस्त विद्यालयों में इकाई का गठन किया जायेगा। कहा कि इस इकाई गठन का मुख्य उद्देश्य है देश की युवा पीढ़ी को राष्ट्रीय विचारधारा से जोड़ना और छात्रहित में कार्य करना।
केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रान्त संयोजक ऋषभ देव शुक्ला जी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद किसी पहचान की मोहताज नहीं है। वह आज लगभग सभी कैंपस में 365 दिन काम कर रही है, इसी का नतीजा है कि विद्यार्थी परिषद आज सबसे बड़ा छात्र संगठन है। इसकी मूलमंत्र ज्ञानशील एकता से प्रभावित होकर विद्यार्थी इससे जुड़ते हैं और पढ़ाई के साथ साथ संगठन को आगे बढ़ाने का काम करते हैं।
वहीं एम.एस कॉलेज छात्रसंघ प्रतिनिधि उजाला कुमार ने कहा कि इस साल विद्यार्थी परिषद सभी कॉलेज कैंपस में अपनी इकाई खड़ा करके छात्रों के समस्याओं का निदान करेगी और अपने स्थापना काल से हीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्र हित और राष्ट्र हित से जुड़े प्रश्नों को प्रमुखता से उठाया है और देश व्यापी आंदोलनों का नेतृत्व किया है। आज इस संगठन से जुड़े रहे लोग समाज-जीवन के हर क्षेत्र में सक्रिय हैं और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। बांग्लादेशी अवैध घुसपैठ और कश्मीर से धारा 370 को हटाने के लिए विद्यार्थी परिषद समय-समय पर आदोलन चलाते रहा है। उसका परिमाण हम सभी भारत देश वासियों को आज मिला हैं और 370 हटा हैं जम्मू कश्मीर से इसमें विद्यार्थी परिषद की अहम भूमिका का थी।
इकाई गठन के तहत अध्यक्ष-कौशर जहाँगीर, उपाध्यक्ष-राहुल तिवारी, सतीश मंडल, राजीव रंजन, अमन सिंह, कॉलेज मंत्री-रूबी गुप्ता, कॉलेज सह मंत्री-सुमित कुमार, आदित्या सिंह, आशुतोष अमन, आन्नद मोहन चौहान, छात्रा प्रमुख-श्वेता शर्मा, एस.एफ.डी प्रमुख-रतन राज, शोशल मीडिया प्रमुख-मृगणाल सिंह, NSS प्रमुख-राहुल कुमार, स्पोर्ट्स प्रमुख-ओमकार प्रसाद, कार्यकारणी सदस्य-रोहित गौतम, विनीत गुप्ता, चंदकिशोर सिंहत को दायित्व दिया गया।
Comments