::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
बिहार पॉलिटेक्निक, पारामेडिकल प्रवेश परीक्षा परिणाम में स्थानीय ज्ञानपुॅज स्टडी सेंटर, मेघौल, खोदावंदपुर, बेगूसराय मे तैयारी कर रहे छात्र - छात्राओं ने धूम मचा दी कुल 24 छात्र - छात्राओं का चयन पॉलिटेक्निक एवं पारामेडिकल परीक्षा मे हुआ । सभी चयनित छात्र-छात्राओं को समारोह पूर्वक मिठाई खिलाकर एवं माला पहना कर अभिनंदन किया गया ।
अभिनंदन समारोह के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक श्री योगेश्वर महतो ने कहा कि सच्ची लग्न और मेहनत से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है । समारोह को संबोधित करते हुए बी एस एस क्लब रोसड़ा के संस्थापक राजेश कुमार सुमन जी ने कहा कि आपके अंदर प्रतिभाओं की कमी नही है जरूरत है इसे निखारने की ,जिससे लोग आपकी प्रतिभा से परिचित हो सके ।समारोह को शिक्षक आलोक जी, गौरव जी, बजरंग दल के प्रखंड संयोजक जी पी सिंह संबोधित किये । साथ ही साथ छात्र गौतम, अंकित एवं छात्रा विनिता, प्रियंका, एवं किरण ने भी अपनी भावनाओ को व्यक्त की ।
सफल छात्र -छात्राओं में खोदावंदपुर प्रखंड अंतर्गत मेघौल गाँव से निधि भारती एवं पुष्पम कुमारी, का चयन पारामेडिकल प्रवेश परीक्षा मे, मलमल्ला से प्रगति कुमारी का चयन पारामेडिकल प्रवेश परीक्षा मे जबकि उसी गांव से प्रीति का चयन पॉलिटेक्निक में , मटिहानी से दीपा, नेहा, और अभिनव का चयन पॉलिटेक्निक मे जबकि किरण कुमारी का चयन पॉलिटेक्निक एवं पारामेडिकल डेंटल दोनो मे हुआ है मुसहरी की स्वाति कुमारी का चयन पारामेडिकल मे जबकि इसी गांव से मनीषा का चयन पॉलिटेक्निक मे हुआ है तारा गाँव से नितु कुमारी, एवं पिंकी कुमारी का चयन पारामेडिकल में हुआ है ।
खोदावंदपुर गाँव से अर्निका कुमारी, और सुकन्या कुमारी का चयन पारामेडिकल में जबकि इसी गांव से सोनाक्षी रानी का चयन पारामेडिकल डेंटल में हुआ है । बाड़ा की सोनम कुमारी का चयन पारामेडिकल में हुआ है । वहीं चेरियाबरीयारपुर प्रखंड अंतर्गत कुम्भी गाँव से अंशु और आरती का चयन पारामेडिकल में जबकि उसी गांव से अंकित का चयन पॉलिटेक्निक मे हुआ है ।सोनवर्षा कुम्भी की प्रियंका का चयन पारामेडिकल और पॉलिटेक्निक दोनो मे हुआ है ।वहीं शकरबासा की विनिता का चयन पारामेडिकल में और गोपालपुर की सुधा का चयन पारामेडिकल और पॉलिटेक्निक दोनो मे हुआ है।
🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴
सभी सफल छात्र - छात्राओं को संस्थान के निदेशक ओम सर ने बधाई दी ।सफल छात्र - छात्राओं ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और संस्था के निदेशक ओम सर को दी ।निदेशक ने बिहार पुलिस परीक्षा 2018 के लिए क्रैश कोर्स 11 (ग्यारह )जुलाई से आरम्भ होने की बात कही और साथ ही साथ भारतीय शहीद सैनिक के आश्रित को निःशुल्क शिक्षा देने की बात कही ।
समारोह की अध्यक्षता निदेशक ओम सर एवं समापन रमेश कुमार ने किया। मौके पर प्रवीण कुमार, यश, मुस्कान, कविता, अंजली एवं अन्य छात्र छात्रा उपस्थित थे ।
🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴
📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝
📝आप पढ़ रहे हैं NTC CLUB MEDIA BLOG
NAKUL KUMAR
📞8083686563
📝ntcclubmedia@gmail.com✍www.ntcclubmedia.com
http://nakulkumar8083686563.blogspot.com
http://ntcnewsmedia.blogspot.com
📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝
..................................................................................
🎥🎥🎥🎥🎥🎥🎥🎥🎥🎥🎥🎥🎥🎥🎥🎥🎥
👉Videos के लिए आप हमारे YouTube चैनल NTC CLUB MEDIA के इस लिंक पर👇👇👇👇👇👇https://www.youtube.com/channel/UCoiArnuQmPpw45HNG6H5_vQ
🎥🎥🎥🎥🎥🎥🎥🎥🎥🎥🎥🎥🎥🎥🎥🎥🎥
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
🖼🖼🖼🖼🖼🖼🖼🖼🖼🖼🖼🖼🖼🖼🖼🖼🖼🖼
➕इस लिंक पर अपने दुकान,स्कूल, कॉलेज, कोचिंग,जन्म, मरन,विवाह, सालगिरह आदि के प्रचार व एडवर्टाइजमेंट (विज्ञापन) के लिए लिए संपर्क कीजिए
👉NTC CLUB MEDIA📞 80 8368 6563
🖼👀🖼👀🖼👀🖼👀🖼👀🖼👀🖼👀🖼👀🖼👀📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝
Comments