बिहार नवयुवक सेना ने बिहार पुलिस बहाली में धांधली का आरोप लगाते हुए बिहार सरकार से सीबीआई जांच की मांग की है साथी साथ अब तक इस पर कोई भी एक्शन ना लिए जाने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की है।
मालूम हो कि पिछले वर्ष बिहार पुलिस में 9900 पदों पर बहाली निकल गई थी इस बहाली की रिजल्ट निकल निकलने के बाद से ही छात्रों के कुछ समूह यह आरोप लगाते हुए बिहार नवयुवक सेना के अध्यक्ष अनिकेत पांडे के नेतृत्व में आंदोलन कर रहे हैं
पिछले दिनों इसी बात को लेकर पटना के होटल कुशान इंटरनेशनल में बिहार नवयुवक सेना के संस्थापक अध्यक्ष अनिकेत पांडे के नेतृत्व में बैठक हुई
जिसमें बिहार के 38 जिलों में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन की रूपरेखा पर विचार विमर्श किया गया था इसी के तहत आज पटना के गर्दनीबाग में बिहार पुलिस में धांधली का आरोप लगाते हुए अनिकेत पांडे के नेतृत्व में बिहार नवयुवक सेना ने धरना प्रदर्शन किया
धरना को संबोधित करते हुए बिहार नवयुवक सेना के संस्थापक सह अध्यक्ष अनिकेत पाण्डेय आज़ाद ने कहा कि बिहार पुलिस चयन पार्षद के द्वारा जो लड़को के मेरिट में छेड़ छाड़ किया गया है , उसका जल्द जल्द से CBI जाँच हो , ताकि इस बिहार पुलिस के बहाली में हुई सबसे बड़ी स्कैम का खुलासा हो सके, अनिकेत पाण्डेय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपनी गलती मानते हुए अपने पद से इस्तीफा दे देनी चाहिए,
और जब तक इस बहाली पर रोक लगा कर जांच का आदेश नही हो जाता है , तब तक हम सभी बिहार के सभी जिलों के नवजवान चरणबद्ध आंदोलन को बाध्य होंगे !
सहरसा के सोनू तोमर ने कहा कि बिहार सरकार नवजवानों के साथ नाइंसाफी कर रही है, इसका जबाब पूरे बिहार का नवजवान देने को तैयार रहेगा,
मौके पर अध्यक्ष अनिकेत पाण्डेय आज़ाद के साथ सोनू तोमर युवा प्रदेश अध्यक्ष आशीष कुमार , अंकित बैठा जी, मेराज अंसारी , नवनीत ओझा , सम्राट आनंद के अलावा आशीष सिंह, रवि श्रीवास्तव, सोनू मिश्रा, , लालबाबू साह, नीरज बैठा, सिकंदर कुशवाहा, दीपक कुशवाहा, रिजवान अहमद, धीरज साहनी, बुलेट सिंह, जंगली खान, गुड्डू आलम , शिवम चौधरी, अमित दुबे, आकाश पाण्डेय, सन्नी सिंह, सलाउद्दीन खान, नीरज बैठा, प्रिन्स यादव, लक्ष्मण साह, शुभम राज गुप्ता, अनीश गुप्ता , चंदन चौरसिया आदि शामिल थे !
Comments