Skip to main content

Posts

ना जाने कल क्या होगा......

NTC CLUB MEDIA एक दूजे जब झगड़ रहे हो। अमन चैन सब छीन रहे हो। सोच रहा हूं मनहिमन में, न जाने कल क्या होगा। कही आता है चाय का मसला। कही होता है गाय का मसला। झगड़ा झन्झट कराने वाले उलझाते नही करते फैसला। कभी पीटते मंदिर वाले, कभी मस्जिद वाले मारे जाते। हैवानियत का चलता सिक्का, इंसान दुत्कारे जाते। अब लोग सुनते बात मनकी। अपनी सोंच भी छीन गयी है। अफवाहों में हुलड़ मचाते, रग रग में नफरत भिन्न गयी है। अभी से संभलो समय बहुत है, यह सोच कल क्या होगा...? खून बहे चाहे किसी का दर्द एक सा होता है। सिस्कन भरती बीबी सभीका सबका बच्चा रोता है। यह मानो भगवान एक है। दुनिया का इंसान एक। तब कैसी यह नफरत गर्दी, हत्यारों की बान एक है। कोई टिक कोई दाढ़ी वाले, वात बोल बोल नफरत की। हुलड़ ये मचा देते है,इन्हें फ़िक्र क्या है सरहद की। फ़िक्र है कि काम बनजाय, इन्हें क्या मतलब है आगे की। फिर बोलो कल क्या होगा

जुलूस निकालकर जताया विरोध

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी ने जुलूस निकाल कर जिताया विरोध यह जुलूस  कार्यालय पावर हाउस बेगूसराय से होते कचहरी चौक पर सभा में तब्दील हो गया सभा को संबोधित करत...

अब घरे आजा सजन परदेसिया..... मधुबाला सिन्हा

मन नाहीं लागे सखी बिन रे सजनवा के बिरहिन मनवा के कइसे समुझाईं सावन के झुलुआ लागल सभे डढ़िया से पिया बिनु कइसे हम पेंगवा बढ़ाईं नेहवा के डोरिया बन्हाइल मन मितवा से हिया के दरदि...

सावन आइलें.......नाहीं अइलें पियवा विदेश से $$...मधुबाला सिन्हा

बरस बरस सखी बदरा सतावेला कि नाहीं अइलें पियवा विदेश से $$ भींजेला धानी चुनर ,भींजेला देहिया कि सौतिन भईल ब सिंगार रे$$$ खनकेला हरियर चूड़ी,लहके टिकुलवा हो कब अइहें पियवा हमार हो$$$...

चातुर्मास्य व्रत की महिमा  NTC CLUB MEDIA

🌷 चातुर्मास्य व्रत की महिमा  🌷 🙏🏻 चतुर्मास में विशेष रूप से जल की शुद्धि होती है। उस समय तीर्थ और नदी आदि में स्नान करने का विशेष महत्त्व है। नदियों के संगम में स्नान के पश्चात् पितरों एवं देवताओं का तर्पण करके जप, होम आदि करने से अनंत फल की प्राप्ति होती है। ग्रहण के समय को छोड़कर रात को और संध्याकाल में स्नान न करें । गर्म जल से भी स्नान नहीं करना चाहिए। गर्म जल का त्याग कर देने से पुष्कर तीर्थ में स्नान करने का फल मिलता है। 🙏🏻 जो मनुष्य जल में तिल और आँवले का मिश्रण अथवा बिल्वपत्र डालकर ॐ नमः शिवाय का चार-पाँच बार जप करके उस जल से स्नान करता है, उसे नित्य महान पुण्य प्राप्त होता है। बिल्वपत्र से वायु प्रकोप दूर होता है और स्वास्थ्य की रक्षा होती है। 🙏🏻 चतुर्मास में जीव-दया विशेष धर्म है। प्राणियों से द्रोह करना कभी भी धर्म नहीं माना गया है। इसलिए मनुष्यों को सर्वथा प्रयत्न करके प्राणियों के प्रति दया करनी चाहिए। जिस धर्म में दया नहीं है वह दूषित माना गया है। सब प्राणियों के प्रति आत्मभाव रखकर सबके ऊपर दया करना सनातन धर्म है, जो सब पुरुषों के द्वारा सदा सेवन करने योग्य है...

तुम मुझे कपड़ा दो मैं तुम्हें झोला दूंगा कार्यक्रम को मिलने लगा जनसमर्थन

NTC CLUB MEDIA अभी  1 दिन भी नहीं बीते होंगे की  तुम मुझे कपड़ा दो मैं तुम्हें झूला दूंगा  अभियान को जन समर्थन मिलने लगा है इसका सबसे बड़ा उदाहरण आपको देखने को मिलेगा जब आप  गायत्री मंदिर  के बगल में सुधा डेयरी पर जाएंगे उसके ठीक बाहर एक पोस्टर लगाया है जिस पर एक मैसेज साफ साफ लिखा हुआ नजर आएगा जिसमें कहा गया है कि    आप अपने साथ झोला लाए , पॉलिथीन से पर्यावरण को बचाएं मालूम हो कि अभी 1 दिन पहले ही पर्यावरण को पॉलिथीन के दुष्प्रभाव से बचाने के लिए चंपारण के दो लाल अभिषेक रंजन एवं केशव कृष्णा ने मिलकर एक मुहीम चलाया है जिसका नाम है  पॉलिथीन फ्री मोतिहारी  इसी उद्देश्य को लेकर चंपारण की इन दो लाल ने मोतिहारी के  जिलाधिकारीणणणणण रमण कुमार  से व्यापक स्तर पर बातचीत की जिसके बाद जिलाधिकारी ने अपने पुराने कपड़े देकर इस कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया बकौल अभिषेक रंजन  यह यह कार्यक्रम सिर्फ मोतिहारी का नहीं है बल्कि वैश्विक स्तर पर इस पर सोचने की आवश्यकता है क्योंकि पॉलिथीन डींकंपोज नहीं होता है जैसे कि अन्य जैविक पदार्थ हो जाते हैं ...