भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी ने जुलूस निकाल कर जिताया विरोध यह जुलूस कार्यालय पावर हाउस बेगूसराय से होते कचहरी चौक पर सभा में तब्दील हो गया
सभा को संबोधित करते हुए बेगूसराय के पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि बंगाल मैं तृणमूल कांग्रेस के शासन काल में तथा त्रिपुरा में nda गठबंधन के शासन में वामपंथी विचारों को कुचला जा रहा हैवामपंथी जनतंत्र पसंद लोगों पर जानलेवा हमले किए जा रहे हैं मां कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही हैं इतना ही नहीं और विधायक मैं यहां तक कहा कि इन दोनों राज्यों में जनतंत्र को समाप्त करने की साजिश रची जा रही है इस अवसर पर उन्होंने वान किया कि आज जन तंत्र पसंद सभी तरह के राजनीति सामाजिक कार्यकर्ताओं को नेतृत्वकारी भूमिका में आनी चाहिए ताकि लोकतंत्र विरोधी ताकते कमजोर पड़े एवं भारतीय लोकतंत्र की रक्षा किया सके
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला सचिव कामरेड सुरेश यादव ने कहा कि वामपंथी भारतीय लोकतंत्र एवं सविधान द्वारा प्रदत्त अभिव्यक्ति की आजादी की रक्षा कर पाने में सक्षम है
इन सब के अलावा सभा को राज कमेटी सदस्य दिनेश प्रसाद सिंह विनीताभ जिला जिला कमेटी सदस्य राम आशीष राय शिवनारायण रजक सीटू नेता राम विनय सिंह नौजवान सभा की नेता अजय कुमार यादव छात्र नेता देवदत्त दीपक कुमार आर एस राय अजय कुमार किसान नेता रत्नेश्वर ठाकुर समय तय गणमांय लोगों ने सभा को संबोधित किया इस अवसर पर भारी संख्या में कार्यकर्ता भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए
Comments