बीरगंज में होगा मोतिहारी-बीरगंज व्यावसायिक मैत्री बैठक. तराई क्षेत्र में व्यावसायिक गतिविधि बढ़ाने पर होगा जोर
www.ntcnewsmedia.com पूर्वी चम्पारण। मोतिहारी चैंबर ऑफ़ कॉमर्स अपने रजत जयंती वर्ष के अवसर पर इस वर्ष एक अंतरराष्ट्रीय बैठक का आयोजन आगामी 24 सितंबर 2023, रोज रविवार को बीरगंज में करने जा रही है। इस बैठक को बीरगंज चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज होस्ट कर रही है। यह दोनों चैंबर की प्रथम संयुक्त बैठक है और इस तरह का एक नया पहल मोतिहारी चेंबर ऑफ कॉमर्स प्रारंभ की है। ध्यातव्य हो कि पिछले वर्ष भी मोतिहारी चैंबर ने मध्य बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ एक क्षेत्रीय बैठक गया शहर में आयोजित की थी। यह मोतिहारी-बीरगंज व्यावसायिक मैत्री बैठक का मुख्य उद्देश्य चंपारण जिले और नेपाल के तराई क्षेत्र में व्यावसायिक गतिविधियों को समझना और इसमें सहयोगात्मक भावना बढ़ाना है। मोतिहारी चैंबर का एक 20 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल इस बैठक में शामिल हो रहा है।साथ हीं बीरगंज चैंबर की संपूर्ण कार्यकारिणी इस बैठक में शामिल रहेगी। मोतिहारी चैंबर चाहती है कि इस क्षेत्र में व्यावसायिक भावना का विस्तार हो। साथ ही क्षेत्रीय व्यवसाय को बढ़ावा मिल सके। इस बैठक की तैयारी के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण बैठ...