बेतिया: शबा अख्तर
पुरानी सड़क का टूटना पच सकता है किंतु नई सड़क में दरार कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार की ओर इशारा करती है । जिसे जबरदस्ती नहीं पचाया जा सकता हैं।
घटना बेतिया मैनाटार रोड़ की है । जहां कुरान घर एकेडमी के पास एक पुल का निर्माण हुआ है और उससे लगी सड़क में दरार पड़नी शुरू हो गई है यहां तक कि पुल के पास बहुत सारा हिस्सा टूटकर गिर गया है जो किसी भी वक्त हादसे का कारण बन सकता है।
राहगीरों का कहना है कि यह रोड अभी-अभी बनकर तैयार हुआ है किंतु मानसून की पहली बारिश में ही इस में दरार पड़ने लगी है। सड़क के किनारे का हिस्सा मेन सड़क से टूटकर अलग होने लगा है साथ ही साथ पुल के पास बहुत सारा ही से टूट कर गिर गया है इससे किसी वक्त बड़ी दुर्घटना हो सकती है । वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर जाइए
https://youtu.be/tXflCy0C1Tc
सबसे बड़ा सवाल यह है कि यदि इंजीनियर ने मिटटी भराई की जांच सही ढंग से की तो फिर सड़क में दरार कैसे पड़ गई कहीं ना कहीं इसके निर्माण में लापरवाही बरती गई है जिसका खामियाजा वहां के लोगों को भुगतना पड़ रहा है । अब प्रश्न उठता है कि प्रशासन के कान में जूं कब रेंगता है और कब इस पर कार्रवाई होती है....???
Comments