एनटीसी क्लब मीडिया रमगढ़वा
रमगढ़वा की रहने वाली सुनैना देवीुचच साइबर अपराधियों ने सभी करने की भरपूर कोशिश की लेकिन उसमें वह कामयाब नहीं हो सके साइबर अपराधी ATM कार्ड का 16 अंक का नंबर कार्ड का एक्सपायरी डेट एवम पीछे का 3 अंक का नंबर लेने मैं कामयाब तो हुए लेकिन अपराधियों की मंशा पूरी नहीं हो सक
मालूम हो कि सुनैना देवी को शाम 4:30 बजे 96098 64756 नंबर से एक कॉल आया कॉल करने वाला व्यक्ति स्वयं का नाम अमित मिश्रा स्टेट बैंक रमगढ़वा का बैंक मैनेजर बता रहा था उसने कहा कि मैं स्टेट बैंक रमगढ़वा का बैंक मैनेजर बोल रहा हूं आप अपना 16 अंक का ATM कार्ड का नंबर एवं उसके पीछे का 3 अंक का नंबर बताइए नहीं तो अपना अकाउंट बंद कर दिया जाएगा साथी साथ अपना पैन नंबर आधार नंबर एवं अकाउंट नंबर दीजिए अगर आज नहीं देते हैं कल आपका अकाउंट बंद हो जाएगा एवं उसमें का सारा पैसा बैंक जप्त कर लेगी इतना सुनते ही प्रमिला देवी के पैरों से जमीन खिसक गया उस ने आनन-फानन में अपना ATM के 16 अंक का नंबर अपना आधार नंबर एवं ATM के पीछे का 3 अंक का नंबर और तथाकथित बैंक मैनेजर को दे दिया जब घर के लोगों ने कहा कि हम सारे डाक्यूमेंट्स लेकर स्टेट बैंक रमगढ़वा पेट्रोल पंप के बगल में आ रहे हैं तो मैनेजर ने कहा नहीं नहीं 4:30 बज गया है बैंक बंद हो गया हम जा रहे हैं कुछ तथाकथित बैंक मैनेजर के ऐसा कहते ही प्रमिला देवी को शक हो गया कि कहीं ना कहीं उसके साथ धोखा हुआ है सुनैना देवी ने यह बात अपने पति और अपने बड़े पुत्र को बधाई धीरे बात आग की तरह फैल गई समाज के पढ़े-लिखे बुद्धिजीवियों ने कहा कि कोई भी बैंक मैनेजर ATM का 16 अंक का नंबर उसका एक्सपाइरी एवम पीछे का 3 अंक का नंबर नहीं मांग सकता है जरूर किसी जालसाज ने आप से ठगी किया है उसके बाद जब तथाकथित बैंक मैनेजर के मोबाइल नंबर 9 60 98 647 56 पर संपर्क किया गया तो वह फोन उठाया तो बात को गोल-गोल घुमाते रहा कभी बेगूसराय का बैंक मैनेजर बताता तो कभी रमगढ़वा का तो कभी पटना का और उसके बाद उसके पास फोन लगाया गया तो फोन काट देने लगा एवं कुछ देर के बाद उसका नंबर बिजी बताने लगा
गनीमत यह रही की सुनैना देवी के अकाउंट में केवल ₹500 ही था
बार-बार रिजर्व बैंक ने अपने ग्राहकों को विभिन्न माध्यमों से सूचना दी है कि बैंक कभी भी अपने ग्राहक से एटीएम का पिन नंबर नहीं मांगता है अथवा कोई भी बैंक मैनेजर अपने ग्राहक को किसी भी तरह से फोन पर उसकी कोई जानकारी नहीं लेता है या एक जालसाजी की प्रक्रिया है अतः इससे सावधान रहने की आवश्यकता है for advertisment and more Nakul Kumar 8083686563
contact for advertisment and more Nakul Kumar 8083686563
Comments