जिन्दगी बीती अबस कुछ धूप में कुछ छाँव में
भटकते हम रह गये कुछ शहर में कुछ गाँव में !
धूल-पत्थर पर घिसे तलवे मगर निकला न उफ
ठहर कर चुनने लगे काँटे चुभे जो पाँव में !
हँस दिया जब फबतियाँ हमको जमाने से मिलीं
आज तक मरहम लगा पाया न दिल के घाव में !
हौसला तो था समन्दर लाँघ जायेंगे मगर
फकत थोडी़ दूर जा कर छेद देखा नाव में !
फर्क अपने में - पराये में न कर पाया कभी
जो मिला उसका हुआ इस ठाँव या उस ठाँव में!
मैं बदलते मौसमों का तो मजा लेता रहा
पर न पाया ढाल खुद को गिरगिटी बदलाव में !
उम्र गुजरी और बाकी भी गुजर ही जायगी
आखिरी तक रह गया 'योगेन्द्र' अपने भाव में !
**********22- 06- 2018************
contact for advertisment and more Nakul Kumar 8083686563
📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝
📝आप पढ़ रहे हैं NTC CLUB MEDIA Blog
Contact
NAKUL KUMAR
📞8083686563
📝ntcclubmedia@gmail.com✍www.ntcclubmedia.com
http://nakulkumar8083686563.blogspot.com
http://ntcnewsmedia.blogspot.com
📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝
..................................................................................
🎥🎥🎥🎥🎥🎥🎥🎥🎥🎥🎥🎥🎥🎥🎥🎥🎥
👉Videos के लिए आप हमारे YouTube चैनल NTC CLUB MEDIA के इस लिंक पर👇👇👇👇👇👇https://www.youtube.com/channel/UCoiArnuQmPpw45HNG6H5_vQ
🎥🎥🎥🎥🎥🎥🎥🎥🎥🎥🎥🎥🎥🎥🎥🎥🎥
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
🖼🖼🖼🖼🖼🖼🖼🖼🖼🖼🖼🖼🖼🖼🖼🖼🖼🖼
➕इस लिंक पर अपने दुकान,स्कूल, कॉलेज, कोचिंग,जन्म, मरन,विवाह, सालगिरह आदि के प्रचार व एडवर्टाइजमेंट (विज्ञापन) के लिए लिए संपर्क कीजिए
👉NTC CLUB MEDIA
📞 80 8368 6563
🖼👀🖼👀🖼👀🖼👀🖼👀🖼👀🖼👀🖼👀🖼👀📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝
Comments