कक्षा में अध्ययनरत 14 छात्र -छात्राओं मे 12 छात्र - छात्रा का चयन आई टी आई प्रवेश परीक्षा मे हुआ है ...।
कहां गया है कि प्रतिभा किसी के भीख की मोहताज नहीं होती जो प्रतिभावान होते हैं वह अपने बल पुरुषार्थ ज्ञान बुद्धि एवं विवेक से अपने लक्ष्य को प्राप्त कर ही लेते हैं और अपने इसी ज्ञान और बुद्धि केबल पर ज्ञान कुंजी स्टडी सेंटर के छात्रों ने बिहार ITI में अपनी सफलता का परचम लहराया है....
जी हां बिहार ITI का रिजल्ट आ चुका है कहीं खुशी है तो कहीं गम है लेकिन बेगूसराय के ज्ञानपुंज स्टडी सेंटर के बच्चों में खासा उत्साह देखा गया है क्योंकि यहां 14 में से 12 छात्रों का सिलेक्शन बिहार ITI में हो गया है जिनमें
क्र. ---नाम---- -----गांव-
1) प्रतिभा कुमारी - मुसहरी
2)बिट्टू कुमार - मुसहरी
3)गौतम कुमार - कुम्भी
4) रौशन कुमार - मालपुर
5) अरूण कुमार - तारा
6)राजु कुमार - कुम्भी
7 ) बब्लू कुमार - कुम्भी
8) राजा कुमार - कुम्भी
9) बौआ मलिक - कुम्भी
10) नीतिश कुमार - कुम्भी
11)गोविंद कुमार - कुम्भी
12)जितेन्द्र कुमार - कुम्भी
मालूम हो कि बेगूसराय के शिक्षक "ओम सर" ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की अलख जगा रहे हैं इनके साथ स्थान से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में लगातार रिजल्ट इस बात की पुष्टि करता है कि कहीं ना कहीं ज्ञान कुंजी स्टडी सेंटर छात्रों को उच्च स्तर की शिक्षा देने में कामयाब रहा है जैसा प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक है यही कारण है कि बिहार पुलिस में भी ज्ञानपुंज स्टडी सेंटर के 6 छात्रों का अंतिम चयनित हुआ।
ज्ञानपुंज स्टडी सेंटर के निदेशक ओम सर ने बताया कि हमारे यहां अभी मुख्य रूप से क्रैश कोर्स की व्यवस्था है लेकिन आगे इससे भी बेहतरीन शैक्षणिक व्यवस्था करने की उम्मीद है ताकि रिजल्ट का स्तर बढ़ सके । उन्होंने बताया कि हमारे संस्थान से इस बार 14 छात्रों ने ITI की परीक्षा में शामिल हुए जिसमें से 12 छात्रों का चयन हुआ और यह हमारे लिए काफी पॉजिटिव है।।
चयनित छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए ओम सर ने कहा कि इसमें हम ही नहीं बल्कि उनके माता-पिता भी बराबर के बधाई के पात्र हैं।
🍃🍃🌼🌼🌻🌻🌻🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌿🌿🌿🌿🌳🌼🌼🌼🌼🌼
Comments