रामेश्वर दास केडिया होमियोपैथिक कॉलेज की कुव्यवस्था के खिलाफ पिछले आठ दिनों से अनशन जारी है।..
मोतिहारी/NTC CLUB MEDIA
अमितेश अनुराग
रामेश्वर दास केडिया होमियोपैथिक कॉलेज की कुव्यवस्था के खिलाफ पिछले आठ दिनों से धरने पर बैठे छात्रों ने गुरुवार को बेमियादी अनशन शुरू कर दिया। कॉलेज प्रशासन पर मनमानी, अवैध वसूली एवं फर्जी आइपीडी संचालन का आरोप लगाते हुए छात्रों ने कहा कि जब तक व्यवस्था को ठीक नहीं किया जाता है, तब तक हम अनशन पर बैठे रहेंगे। इधर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी इस आंदोलन को अपना समर्थन देने की घोषणा की है। जबकि, बिहार नवयुवक सेना के संस्थापक अध्यक्ष अनिकेत पांडेय ने छात्रों की मांग को जायज बताते हुए कहा कि कॉलेज प्रशासन को तानाशाही छोड़कर इनकी मांगों को मांग लेना चाहिए। आंदोलनकारी छात्रों ने मांग की है कि निलंबित आतिश को वापस लो, योग्य एवं डिग्रीधारी प्रोफेसर की व्यवस्था हो, कक्षाओं का नियमित संचालन हो, भ्रष्ट डायरेक्टर को वापस भेजो, योग्य एवं सक्षम प्राचार्य की बहाली हो, आइपीडी एवं ओपीडी की व्यवस्था सु²ढ़ हो, छात्रों से फर्जी वसूली बंद की जाए। इन मांगों को लेकर अनशन पर बैठने वाले छात्रों में राहुल वर्द्धन, आतिश कुमार, चंदन पुरी, विकास कुमार एवं विनोद कुमार शामिल हैं। मौके पर बड़ी संख्या में कॉलेज के विद्यार्थी मौजूद थे।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को होम्योपैथिक कॉलेज में जाकर अनशनकारी छात्रों से मिला। सदस्यों ने कहा कि छात्रों की मांग जायज है, इसे जल्द पूरा किया जाना चाहिए। यहां के छात्र पिछले आठ दिनों से धरने पर हैं। अब अनशन भी शुरू हो चुका है, लेकिन इनकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है। यहां सुविधाओं का न सिर्फ घोर अभाव है, बल्कि छात्रों से अवैध वसूली भी की जा रही है। इतनी मोटी राशि वसूलने के बाद भी इन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। छात्र जिन मुद्दों को लेकर अनशन पर बैठे हैं, उन्हें जल्द पूरा किया जाना चाहिए। अगर दो दिनों के अंदर उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो उग्र आंदोलन होगा। मौके पर एलएनडी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष आदित्य कुमार, कॉलेज प्रतिनिधि कुंदन कुमार, गौरव, जिला संगठन मंत्री दीपक कुमार, नगर मंत्री रविकांत पांडेय आदि मौजूद थे।
Comments