टेलीविजन जगत में अपनी विशेष पहचान रखने वाली चैनल सोनी टीवी पर प्रसारित हो रही भारत की सबसे महंगी और बड़ा टीवी सिरिल "पोरस" में रक्सौल का लाल सुनिल कुमार काम कर रहे है ।
इस टीवी सिरिल में पोरस और सिकंदर के प्राचीन गाथा को दिखाया जाता है । जो गुजरात के उमरगाँव से लेकर विदेश के थाईलैंड तक शुटिंग चल रही है ।
बताया जा रहा है कि इस "पोरस" टीवी सिरिल में सुनिल कुमार पोरस के राज दरबार में एक सैनिक के रूप में काम कर रहे है । जो रक्सौल अनुमंडल के चैनपुर गाँव के विजय साह के सुपुत्र है । जिनका बचपन से ही फिल्मों के साथ टीवी सिरिल में काम करने का सपना था । जो बालिवुड फिल्म "बेलगाम" के साथ अब "पोरस" टीवी सिरिल में काम करने के साथ पुरा हो रहा है ।
यह पहला एक ऐसा समय है जब चम्पारण का कोई कलाकार टीवी सिरिल में काम कर रहा हो । यह उपलब्धि उनके परिवार, गाँव के साथ चम्पारण की महत्वपूर्ण उपलब्ध है ।
इस टीवी सिरिल की शुटिन्ग गुजरात के उमरगाँव में "वन लाईफ स्टुडिओ" दे द्वारा किया जा रहा है । जिसके डायरेक्टर सिद्धार्थ कुमार टेवारी और इसका प्रसारण सोनी टीम पर होता है । टेलीविजन जगत में अपनी विशेष पहचान रखने वाली चैनल सोनी है जहाँ सुनिल कुमार दिखाई देंगे ।
जैसा कि आपने पढ़ा सुना होगा कि चंपारण की धरती शुरू से ही संघर्ष की उर्वरा भूमि रही है चंपारण की भूमि नहीं जहां आदि कवि वाल्मीकि को पैदा किया तो मोहनदास करमचंद गांधी को गांधी भी इसी धरती ने बनाया और आज फिर से चंपारण का लाल सुनील कविराज अपनी मेहनत अपनी लगन के बदौलत Sony TV तक पहुंच गया जितना कहना सुनना यह आसान लग रहा है उतना यह सफर आसान नहीं था गांव की लड़की के लिए मुंबई जाना है संघर्ष करना एवं TV सीरियल तक अपनी पहचान बनाना या उस लड़के एवं उसके क्षेत्र चंपारण के लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं है
आप पढ़ रहे हैं ........
NTC CLUB MEDIA Blogger " क्योंकि सच एक मुद्दा है"
📞8083686563
Comments