BJP की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीडीपी के अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि यदि पीडीपी पार्टी टूटती है तो घाटी के हालात 1990 के जैसे होंगे एवं एक नहीं बल्कि कई सलाउद्दीन पैदा होंगे
मालूम हो कि जम्मू कश्मीर में भाजपा एवं पीडीपी ने गठबंधन की सरकार बनाई थी किंतु समय से पहले ही इस गठबंधन का तलाक हो गया गठबंधन टूटने के बाद से ही पीडीपी आंतरिक कला से गुजर रही है जिसमें कई गुट बन गए हैं एवं सभी के विचार एक दूसरे से भिन्न है यही कारण है कि कहीं ना कहीं महबूबा मुफ्ती को डर है कि यदि पार्टी टूट गई तो फिर एक बार फिर से संगठित करना काफी मुश्किल होगा
महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिना केंद्र के ऐसा नहीं हो सकता है बिना दिल्ली के ऐसा नहीं हो सकता है कि कोई भी पीडीपी को तोड़ ले इसलिए दिल्ली को ऐसी कोशिश नहीं करनी चाहिए जिससे घाटी के हालात 90 की जैसे हो और घर-घर सलाउद्दीन जैसे विचार पैदा हो।
Comments