आज दिनांक 01.04.2017 को मोतिहारी गांधी संग्रहालय में चंपारण यूथ कांफ्रेंस 2017 का आयोजन ख्वाब फाउंडेशन के तत्वावधान में किया गया । उक्त कार्यक्रम में पूरे भारत से आए हुए युवाओं ने अपने अपने विचार व अनुभव साझा किए। इस कॉन्फ्रेंस में मैंने (#नकुल_कुमार) ने अपने #बचपन_पढ़ाओ_आंदोलन से संबंधित प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया। Champaran youth conference ke से मुझे बहुत कुछ जानने सीखने को समझने का अवसर मिला उर्जा से भरपूर नए नए लोग मिले जो अपने अपने क्षेत्र में बेहतर से बेहतर कार्य कर रहे हैं साथ ही साथ रोजगार का सृजन भी कर रहे हैं, युवाओं को मोटिवेट कर रहे हैं कि प्राइवेट कंपनियों की गुलामी से अच्छा है कि कुछ अपना करें , स्वरोजगार उत्पन्न करें तथा उसके माध्यम से अन्य लोगों को भी रोजगार मिल सके ऐसा कुछ करें। क्योंकि ऐसा करके वह अपनी उर्जा का सही व नियंत्रित उपयोग कर पाएंगे, जिससे वास्तविक रुप में समाज लाभान्वित होगा। यदि एक व्यक्ति बेरोजगार रहे और समाज सेवा का सपना देखता रहें, सपना बुनता रहें तो शायद ही वह सफल हो पाएगा। लेकिन स्वरोजगार उत्पन्न करके समाज सेवा करने
क्योंकि सच एक मुद्दा हैं