Skip to main content

Posts

Champaran Youth Conference 2017

आज दिनांक 01.04.2017 को मोतिहारी गांधी संग्रहालय में चंपारण यूथ कांफ्रेंस 2017 का आयोजन ख्वाब फाउंडेशन के तत्वावधान में किया गया । उक्त कार्यक्रम में पूरे भारत से आए हुए युवाओं ने अपने अपने विचार व अनुभव साझा किए।                                   इस कॉन्फ्रेंस में मैंने​ (#नकुल_कुमार) ने अपने #बचपन_पढ़ाओ_आंदोलन से संबंधित प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया। Champaran youth conference ke से मुझे बहुत कुछ जानने सीखने को समझने का अवसर मिला उर्जा से भरपूर नए नए लोग मिले जो अपने अपने क्षेत्र में बेहतर से बेहतर कार्य कर रहे हैं साथ ही साथ रोजगार का सृजन भी कर रहे हैं, युवाओं को मोटिवेट कर रहे हैं कि प्राइवेट कंपनियों  की गुलामी से अच्छा है कि कुछ अपना करें , स्वरोजगार उत्पन्न करें तथा उसके माध्यम से अन्य लोगों को भी रोजगार मिल सके ऐसा कुछ करें। क्योंकि ऐसा करके वह अपनी उर्जा का सही व नियंत्रित उपयोग कर पाएंगे, जिससे वास्तविक रुप में समाज लाभान्वित होगा। यदि एक व्यक्ति बेरोजगार रहे और समाज सेवा का सपना देखता रहें, सपना बुनता रहें तो शायद ही वह सफल हो पाएगा। लेकिन स्वरोजगार उत्पन्न करके समाज सेवा करने

Anti Romiyo

तुम्हारे तड़प में, मैं जीने लगा हूं।। तुम्हारा जहर, मैं पीने लगा हूं। और खुशनसीबी रही होगी, उस रोमियो की, जिससे तुमने बेवफाई की होगी । मैं तो, बस यूं ही फंस गया, जान बूझकर, तुम्हारी, कसौटी पूरण को नहीं, अपितु, उन सबको बचाने के लिए, जो तुममें वासना, और जिनमें तुम अवसर तलाशती थी । तुम्हारी बेवफाई ने ही, उन्हें रास्ता दिखाया, आगे का।। जीवन जीने की कला, प्रस्फुटित हुई, उनमें वास्तव में, तुम्हारी बेवफाई पूजनीय है।। शुभ रात्रि नकुल कुमार आलोचक मोतिहारी पूर्वी चम्पारण बिहार +91 8789826276 +91 8083686563

BPA1 बचपन पढ़ाओं आन्दोलन -1

Bachpan Padhao Aandolan.                          बचपन पढ़ाओं आंदोलन अपने नए प्रांगण में.............. दिनांक 28.03.2017 से पुनः प्रारंभ हुआ।( सुबह 8 बजे से 9 बजे तक) आज कुल दस बच्चों की उपस्थिति रही। प्रचार-प्रसार जारी है। धन्यवाद नकुल कुमार सिंघिया सागर बंजरिया​ मोतिहारी पूर्वी चम्पारण बिहार,845401 08789826276 08083686563

Private sector script by Nakul Kumar

नकुल की कलम से.....…...............✍            *प्राईवेट सेक्टर में सैलरी कम व शोषण ज्यादा है । समय की पाबंदी में खुद को मशीन बना देने पर भी, आपका मनोबल तब धराशाई हो जाता है जब आप में हजारों खामियां निकाली जाती है* । इस मशीनरी लाइफ में आप घर-परिवार,समाज सब से कट जाते हो और बदले में एक छोटी सी सैलरी....…....?  ये छोटी सैलरी भी महीने भर के संघर्ष के बाद अमृत से कम नहीं लगती है, पर पूर्णिमा के चांद से चांदनी ही कितनी...…....? *मैं भी इसी मशीनरी जीवन के बीच अचानक से बदलते मौसम का शिकार हो गया हूं* .................  *बदलाव को समझना और बदलना आवश्यक है* जीवन में बहुत से ऐसे क्षण आते हैं,जो बहुत कुछ सीखा जातें हैं । बदलते परिवेश में, स्वयं को निश्चित रूप से बदलना चाहिए। एक ही   विकल्प को अंतिम समझ लेना उचित नहीं है । इस पूंजीवादी व्यवस्था में मध्यम वर्ग के लिए कुछ नया सोचना व करना बड़ा मुश्किल है । किंतु हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि *धीरू भाई अंबानी का सफर सौ रूपये के नोट से शुरू हुआ था*  कौन जानता था कि  पटना जंक्शन पर रोड किनारे दवा बेचने वाला, पटना यूनिवर्सिटी का बी. ए. पास छात्र *मनीष* आ

Shabd poem by Nakul Kumar

शब्दों संग, शब्दों में खोने लगा हूं। आखिर मैं तेरा, होने लगा हूं। मेरी कविता में, शब्दों की मोती है तू। मेरे ख्वाबों की बाहों में, सोती है तू। कई शब्द, बेशब्द हुए, अनाथ पड़े हैं। कुछ गर्व से, कुछ निर्लज्ज खड़े हैं । किसकी लज्जा मैं, किससे छुपाऊं। क्यों न नया, कोई शब्द बनाऊं । *नकुल_कुमार "आलोचक"* *मोतिहारी, पूर्वी चंपारण बिहार 845401* *मोबाइल 8083686563* Founder:- *बचपन पढ़ाओं आन्दोलन* *Cashless Education*

Holi poem By Nakul Kumar

*होली है...........* आनंद मंगल गाओ, भईया होली खूब मनाओ।। नए नए पकवान, भईया मिल बांटकर खाओ।। इस होली में सारे, भईया भेदभाव भूल जाओ।। झूम झूम के गाओ भईया, झूम झूम के गाओ ।। रंगों की रंगोली में, भईया कुछ ऐसे खो जाओ । होली खूब मनाओ, भईया होली खूब मनाओ ।। आप सभी को होली की खूब खूब बधाई।। *नकुल कुमार "आलोचक"* *मोतिहारी, पूर्वी चंपारण बिहार* *8083686563* *बुरा न मानो होली है* *बचपन पढ़ाओ आन्दोलन* *Cashless education* *बचपन बचाओ आंदोलन* *Nakul Tuition Centre*