आज मोतिहारी के चांदमारी चौक पर श्री योग वेदांत सेवा समिति के तत्वधान में शरबत सेवा, भजन कीर्तन एवं भंडारे का आयोजन किया गया मौका था पूज्य संत श्री आसाराम जी बापू के बिरासनी अवतरण दिवस का मालूम हो कि आज ही के दिन सिंध प्रांत वर्तमान पाकिस्तान में आसाराम बापू काजल धूमल के घर में 1937 में हुआ था बचपन से ही आसुमल का मन पूजा पाठ आदि में लगने लगा तमाम व्यणणवधानों के बीच आसुमल अध्यात्म के प्रति इतना समर्पित हो गए कि उन्होंने अपना घर बार तक छोड़कर लीलाशाह बापू के शरणागत हो गए 27 वर्ष की आयु में मुंबई के वर्जिन पुरी जी के जंगल में उनको आत्मसाक्षात्कार हुआ एवं सांसारिक भ्रांतियां टूटी आत्मसाक्षात्कार के बाद में घूम-घूमकर पूरे भारत में अध्याय आध्यात्मिक संदेश देने लगे एवं लोगों को आत्म साक्षात्कार की शिक्षा देने लगे इसी क्रम में उन्होंने 1972 ईस्वी मे अहमदाबाद के मोटेरा में आश्रम की न्यू दिल्ली जहां पर लोगों का सत्संग साधना ध्यान भजन कीर्तन आदि के माध्यम से आत्म स्थान हो सके वर्तमान समय में देश विदेश की न्यू दिल्ली जहां पर लोगों का सत्संग साधना ध्यान भजन कीर्तन आदि के माध्यम से आत्म स्थान हो सके...
क्योंकि सच एक मुद्दा हैं