Skip to main content

Posts

बिहार नवयुवक सेना ने की CBI जांच की मांग

गर्दनीबाग पटना/NTC CLUB MEDIA बिहार नवयुवक सेना ने बिहार पुलिस बहाली में धांधली का आरोप लगाते हुए बिहार सरकार से सीबीआई जांच की मांग की है साथी साथ अब तक इस पर कोई भी एक्शन ना लिए जाने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की है। मालूम हो कि पिछले वर्ष बिहार पुलिस में 9900 पदों पर बहाली निकल गई थी इस बहाली की रिजल्ट निकल निकलने के बाद से ही छात्रों के कुछ समूह यह आरोप लगाते हुए बिहार नवयुवक सेना के अध्यक्ष अनिकेत पांडे के नेतृत्व में आंदोलन कर रहे हैं पिछले दिनों इसी बात को लेकर पटना के होटल कुशान इंटरनेशनल में बिहार नवयुवक सेना के संस्थापक अध्यक्ष अनिकेत पांडे के नेतृत्व में बैठक हुई  जिसमें बिहार के 38 जिलों में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन की रूपरेखा पर विचार विमर्श किया गया था इसी के तहत आज पटना के गर्दनीबाग में बिहार पुलिस में धांधली का आरोप लगाते हुए अनिकेत पांडे के नेतृत्व में बिहार नवयुवक सेना ने धरना प्रदर्शन किया धरना को संबोधित करते हुए बिहार नवयुवक सेना के संस्थापक सह अध्यक्ष अनिकेत पाण्डेय आज़ाद ने कहा कि बिहार पुलिस चयन पार्षद के द्वारा जो लड़को के मेर...

78 परसेंट नंबर के साथ रोहित बना स्कूल टॉपर

   Nakul kumar/30.06.2018  NTC CLUB MEDIA /MOTIHARI                    मेट्रिक में फर्स्ट करना किसका सपना नहीं होता है हर कोई टॉपर ही बनना चाहता है बचपन से सपने सजाए होते हैं खूब पढ़ेंगे खूब लिखेंगे और मैट्रिक में टॉप करेंगे सपनों को उड़ान उनके कठिन परिश्रम लगन व उत्साह से प्राप्त होती है 🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿 🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿 बिहार बोर्ड के मैट्रिक का रिजल्ट आते हैं छात्रों में इसको लेकर काफी उत्साह है कहीं खुशी है तो कहीं गम जिन्होंने कठिन परिश्रम करके प्रथम स्थान या अपने क्षेत्र के सर्वाधिक अंक लाने वाले छात्रों में उत्तीर्ण हुए वे खुश है किंतु जिन्होंने मेहनत की और आकांक्षा अनुरूप नंबर प्राप्त नहीं किया वे कहीं ना कहीं दुखी हैं आज आपको मिलवाते हैं ऐसे ही गरीब किसान के बेटे रोहित कुमार से जिसने सपने में भी नहीं सोचा था कि वह स्कूल टॉपर बन पाएगा बकौल रोहित कुमार मैं मेहनत करता गया मेहनत करता गया अपने भैया दीदी अपने स्कूल के दुबे सर एवं ट्यूशन के कुमार शिवम सर के मार्गदर्शन में मैंने...

सवर्ण न्याय आंदोलन का प्रचार-प्रसार हुआ तेज : पीयूष पंडित

लखनऊ(ब्यूरो):- NTC CLUB MEDIA दिल्ली से आए स्वर्ण भारत परिवार संगठन के मुखिया पिछले 4 दिनों लखनऊ में डेरा डाले हुए है ज्ञातव्य हो कि स्वर्ण न्याय आंदोलन आगामी 19 अगस्त को लखनऊ में प्रस्तावित है जो देश विदेश के सभी लोगो द्वारा बनाया गया है राष्ट्रीय अध्यक्ष पीयूष पंडित का कहना है कि उत्तर प्रदेश के सभी जिला अध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष को आदेश दे दिया गया है और गांव से लेकर सहर तक के लोग इस आंदोलन का हिस्सा बनेंगे वहीं जिला अध्यक्ष घर घर जा कर लोगो को जागरूक करने का काम कर रहे है पीयूष पंडित का कहना है कि सिर्फ उत्तर प्रदेश के है नहीं बल्कि आस पास के जितने प्रदेश है वहां के लोग भी इस आंदोलन में शामिल हो रहे है दिल्ली,राजस्थान, उत्तराखंड,मध्यप्रदेश,हरियाणा, बिहार जैसे राज्यो से लोग एकत्रित होंगे पचास संगठन और लाखो लोगो की आने कि संभावना जताई जा रही है उन्होंने कहां हमारे सहयोगी संगठन भी इस आंदोलन के प्रचार प्रसार में बड़े तेज़ी से लगे है उन्होंने कहा हज़ारों गाड़ियों का जो काफिला निकलेगा उसका रोड मैप भी तैयार हो गया है उन्होंने कहा हमारा प्रदर्शन शांति रूप से होगा जिसमें हम प्रशाशन का पूरा सह...

ब्रह्म मुहूर्त

:अर्चना:-- ब्रह्म महूरत में उठ जिसने,         मॉं को किया प्रणाम जी। जनम कृतारथ जगमें उसका,         सुखमय आठोयाम जी।। मोहपास में जकड़ा यौवन ,          सदचिन्तन को हरता है, हटकर प्...

एक वर्षीय प्यार का हजार वर्षीय इजहार

यह कहानी बड़ा ही दिलचस्प है ध्यान से पढ़िएगा बीच में कट मत कीजिएगा वरना ज्ञान अधूरा रह जाएगा कहां गया है अधूरा ज्ञान अधूरी शिक्षा की निशानी है और यह संकट में डालने वाली है तो आप संकट में मत पढ़िएगा आज आप को सुनाएंगे एक ऐसे योद्धा की कहानी जिसने प्रेम भी किया और उसका इजहार भी किया जिसके 1 वर्षीय प्यार का प्रीमियम हजार वर्षीय हो चुका है जिसने अपने शादीशुदा जीवन का सिर्फ एक पर्सेंट ही पार किया क्या कि उसने हजारों-हजार बसंत की इबादत लिख डाली कि उसने हजारों-हजार बसंत की मोहब्बत की आजमाइश एक ही बार में पूरी कर डाली। 🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿 🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿   यह कहानी है समस्तीपुर रोसरा के ही रहने वाले गंगाधर महतो के पुत्र सीआईएसएफ के जवान सुभाष कुशवाहा की। सुभाष कुशवाहा ने 3 वर्ष पूर्व अपनी कड़ी लगन और मेहनत के बूते CISF का एग्जाम क्वालीफाई किया  लेकिन जॉब में जाने के बाद भी सुभाष कुशवाहा के मन में अपने क्षेत्र अपने समाज अपने राष्ट्र वह एवं पर्यावरण संरक्षण से सदा ही लगाव बना रहा. 🌴🌿🌴🌿🌴🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌴🌴 🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿...

बेटी का दर्द.....जाने कोई-कोई....😢😢😢

👸👸👸👸👸👸👸👸👸👸👸👸👸👸👸👸👸 इतनी गरीबी ना देना कि, पलूं किसी के आंगन में।। 👀👀👀👀👀👀👀👀👀 रोऊ गिड्गिडाऊ या भूखे सो जाऊं, अपने मां के आंचल में।। 👀👀👀👀👀👀👀👀👀👀 बचपन क्यों मैं खो रही हूं, क्या कहूं क्यों मैं रो रही हूं ।। 👀👀👀👀👀👀👀👀👀 मां का आंचल भाई का तकरार, बचपन की मस्ती ढेर सारा प्यार।। 👣👣👣👣👣👣👣👣👣👣 ना जाने क्यों खो रही हूं क्या कहूं क्यों मैं रो रही हूं।। 💅💅💅💅💅💅💅💅💅💅💅➕🚆 उम्मीद तो नहीं, पर आंखों में सपने हैं ।। 👁👁👁👁👁👁👁👁👁👁👁👁👁 कोई तो मेरे परिवार को समझाइएगा, मेरे दिल का हाल बतलायेगा।। 💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓 एक न एक दिन कोई आएगा । और मुझे यहां से ले जाएगा ।। गरीबी के जंजीर को तोड़ पाऊंगी , हौसले का पंख फैला उड़ जाऊंगी । ✊✊✊✊✊✊✊✊✊✊ जाऊंगी कि उन्मुक्त गगन में, रह पाऊंगी अपने घर में ।। 🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴 📝युवा कवि विक्रम सागर 📝आप पढ़ रहे हैं NTC CLUB MEDIA ब्लॉगर  और मैं हूं  NAKUL KUMAR 📞8083686563📝ntcclubmedia@gmail.com ✍www.ntcclubmedia.com Videos के लिए आप हमारे YouTube चैनल NTC CLUB MEDIA  क...

हिलोरे मेरे मन की : धर्मेंद्र

बस दिल और दिमाग का खेल है ज़िंदगी बड़ी उछल कूद करते हैं ये काबू में रखिये बाबू! इन्ही से मेल इन्ही से बेमेल है जिंदगी. बस दिल और दिमाग का खेल है ज़िंदगी. खुशी और डर का मसौदा तैयार करती तमाम दुनियावी चकाचौंध में उलझती बनती-बिगड़ती और संवरती रेलम पेल है जिंदगी, बस दिल और दिमाग का खेल है ज़िंदगी लाग-डाट लाग-डाट करते, सब आगे बढ़े खींच तान, खींच तान नाश ले, विनाश ले, पढ़े कढ़े खूब बढ़े मन की भयी तो झेल नहीं तो अझेल है जिंदगी, बस दिल और दिमाग का खेल है ज़िंदगी.jg मशवरा मुफ़्त में देने की आदी है दुनिया कीमतें तो तवज्जो तंय करती है खुद अमल करें न करें फ़क़त एक सलाह हम भी दे दिए लिपट लिपट चढ़ती बेल है जिंदगी, बस दिल और दिमाग का खेल है ज़िंदगी। आपकी तरह ही हमने भी जी कर देख ही रहे हैं. सार तो यही निकला "बस दिल और दिमाग का खेल है ज़िंदगी" 📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝Jgd जयहिन्द सत्यमेव जयते 7860501111 Dharmendra KR Singh SAHWES www.facebook.com/hilormeremanki 🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴 🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿 🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿 🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿...