N TC CLUB MED IA/MOTIH ARI 17.07.2018 जाके राखो साइयां मार सके ना कोई....... जी हां यह पंक्तियां मोतिहारी के पूर्व वार्ड पार्षद अजय सिंह पर बिल्कुल सटीक बैठती है अब प्रश्न उठता है कि अजय सिंह ने ऐसा क्या किया है तो आइए हम बताते हैं अजय सिंह की कहानी उन्हीं की जुबानी। हुआ यूं कि अजय सिंह मुजफ्फरपुर से मोतिहारी आ रहे थे इसी क्रम में पानापुर के पास में पहुंचे ही थे कि अचानक से उन्होंने देखा कि एक लापरवाह बस चालक 2 स्कूली बच्चों को रौंदकर भागने लगा अजय सिंह अपनी गाड़ी से थे वे चाहते हैं तो बस वाले का पीछा करके उसको पकड़ सकते थे किंतु बस वाला तब तक भाग चुका था बच्चे सड़क पर दर्द के मारे करा रहे थे कोई उन बच्चों की सहायता करने वाला नहीं था यह सब कुछ अजय सिंह से देखा नहीं गया एक तरफ अजय सिंह अपने भाई को निहारते जो उनके साथ बैठा हुआ था तो भाई इनको निहारता दोनों का हृदय पिघला और उन्होंने बच्चों को उठाया और घायल बच्चों को हॉस्पिटल पहुंचाया। तब तक बच्चों के परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी गई थी परिजन पहुंचते ही सारा का सारा आरोप अजय सिंह पर ही मरती है कि कि हमारे बच्चों का एक्सीडेंट किसी द...
क्योंकि सच एक मुद्दा हैं