NTC CLUB MEDIA/Special
बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार पहुंचे देवघर, की पूजा अर्चना
बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार देवघर पहुँचें जहां उन्होंने सपरिवार भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना एवं रुद्राभिषेक किया। इसके साथ ही उन्होंने करोड़ों बिहार वासियों के लिए शांति, स्वास्थ्य,सुरक्षा एवं उन्नति के लिए भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना की।
मालूम हो कि पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार बिहार के ऐतिहासिक भूमि मोतिहारी पूर्वी चंपारण के रहने वाले हैं एवं वर्तमान समय में वहीं से विधायक हैं। पर्यटन मंत्री बनने के बाद वर्षों से उपेक्षित मोतीझील मैं साफ सफाई अभियान चलाकर उन्होंने यह सिद्ध कर दिया कि जो पिछली सरकारें नहीं कर पाएंगे वह इस सरकार में अवश्य होगा ।
बताते चलें कि अभी सावन मास की शुरुआत 28 जुलाई से हो रही है सावन में देवघर में करोड़ों की संख्या में बाबा भोलेनाथ के चाहने वाले भक्त बम बम भोले बोल बम बोल बम का नारा लगाते हुए पहुंचते हैं।
धार्मिक ग्रंथों में देवघर का इतिहास श्रीलंका के राजा रावण के तपस्वी इतिहास से जुड़ा हुआ है महापंडित रावण हर विद्याओं का ज्ञाता था एक बार तपस्या करके रावण भगवान भोलेनाथ को अपने राज्य श्रीलंका ले जाने के लिए पसंद कर लिया भगवान भोलेनाथ ने रावण को वरदान दिया कि इस शिवलिंग को उठाकर अपने घर ले चलो मैं इस लिंग में विद्यमान रहूंगा लेकिन ध्यान रहे इस रास्ते में कहीं नहीं रखना है यदि तुमने इसी रास्ते में कहीं रख दिया तो मैं वहां से जाऊंगा नहीं ।
रावण लिंग को उठाकर चल दिया रास्ते में उसे लघुशंका लगी उसने पास के एक घड़ी है वह शिवलिंग दे दिया और खुद लघुशंका करने चला गया बच्चे को लिंग का भार सहन नहीं किया उसने शिवलिंग को वहीं पर रख दिया जब रावण लघुशंका करके आया तब महापंडित रावण ने शिवलिंग को उठाने की हजार कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाया उसके बाद वही जगह आज बैजनाथ धाम के नाम से प्रसिद्ध है लोग उत्तरवाहिनी गंगा सुल्तानगंज से जल भरकर देवघर पहुंचते हैं एवं भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं एवं इच्छित वरदान प्राप्त करते हैं।
जानकारों का कहना है कि 2019 का चुनाव नजदीक ही है जहां एक ओर केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह के मोतिहारी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव न लड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं वही पर्यटन मंत्री का देवघर दौरा कहीं ना कहीं इन अटकलों को मानो हवा दे रहा हैं। दूसरी ओर 2020 में बिहार विधानसभा का चुनाव होने वाला है तो कहीं ना कहीं यह कड़ियां आपस में जुड़ी हुई प्रतीत होती हैं कि बाबा भोलेनाथ नाराज हो उससे पहले भोले भाले भोलेनाथ से फिर से मंत्री बनने अथवा केंद्रीय कैबिनेट में जगह मिले की मंगल कामना कर ली जाए।
contact for advertisment and more Nakul Kumar 8083686563
Comments