मोतिहारी। ब्रावो फाउंडेशन द्वारा संचालित ब्रावो मास्क मेकिंग एंड प्रोटेक्टिव गियर यूनिट का भव्य शुभारंभ स्थानीय धर्म समाज चौक स्थित शारदा कम्पलेक्स में सोमवार को फीता काटकर किया। उदघाटन के अवसर पर श्रम अधीक्षक ने बताया कि ब्रावो फाउंडेशन ने 15 महिलाओं को रोजगार देकर सशक्त बनाने का प्रयास किया है जो एक सराहनीय कार्य हैं।कोरोना संक्रमण के इस दौर में रोजगार मुहैया करा कर राकेश पांडेय जी ने रोजगार के द्वार खोल दिए इसके लिए उन्हें कोटि कोटि आभार हैं। शुभारंभ के इस मौके पर ब्रावो फार्मा के चेयरमैन सह ब्रावो फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक राकेश पांडेय ने लंदन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मास्क मेकिंग के साथ साथ बहुत जल्द सैनिटरी पैड के निर्माण का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा और बहुत जल्द सैनिटरी पैड बनाने की दो ऑटोमेटिक मशीन मुहैया करा दी जाएगी जिससे तकरीबन पच्चास महिलाओं को और रोजगार मिल सकेगा। श्री पांडेय ने बताया कि सैनिटरी पैड के कुल उत्पादन का चालीस प्रतिशत बिहार में खपत होगा एवम बाकी के साठ प्रतिशत अफ्रीकी देशों में...
क्योंकि सच एक मुद्दा हैं