चौकीदार बहाली में हुई अनियमितता के विरोध में चौकीदार बहाली संघ एवं बिहार नवयुवक सेना ने विरोध रैली निकाला ।
मालूम हो कि चौकीदार बहाली के तहत 19766 अभ्यार्थियों का एप्लीकेशन प्राप्त हुआ था जिसमें से 464 अभ्यर्थियों का सिलेक्शन हुआ जिन्हें 28 जुलाई को साइकिल रैली जांच के बाद फाइनल उसे सिलेक्ट किया जना तय था किंतु इसी 464 अभ्यर्थियों की लिस्ट में हुई अनियमितता के खिलाफ छात्र आज उग्र हैं एवं सड़कों पर हैं ।
मौके पर पहुंचे बिहार नवयुवक सेना के अध्यक्ष अंकित पांडे ने कहा कि हम छात्रों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे जहां तक जरूरत पड़ा जिस तरह के आंदोलन की जरूरत पड़ी चौकीदार बहाली संघ के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इसे न्याय दिला कर रहेंगे।
चौकीदार बहाली संघ के अध्यक्ष प्रिंस यादव ने कहा कि हमें डराया-धमकाया जा रहा है जी यहां से चले जाओ नहीं तो पुलिस लाठीचार्ज करेगी सब को पकड़ कर जेल में कर देगी फलानी फलाने धारा लगा देगी इससे तुम्हारा भविष्य खराब हो जाएगा लेकिन हम लोग डरने वाले नहीं हैं हम लोग अपना हक लेकर ही रहेंगे क्योंकि यह कैसे हो सकता है कि कम परसेंट वाला का सिलेक्शन हो जाए और ज्यादा परसेंट वाला का सिलेक्शन नहीं हो यह पूरी की पूरी अनियमितता नहीं तो और क्या है इसके साथ ही उन्होंने अपनी 4 सूत्री मांगों को जिलाधिकारी के समक्ष रखने का समय मांगा था लेकिन समाचार लिखे जाने तक अभी तक जिलाधिकारी से किसी भी संगठन की कोई बातचीत नहीं हुई है।
चौकीदार संघ द्वारा जिलाधिकारी से 4 शर्तें की मांग की गई है
1. किस आधार पर 464 अभ्यर्थियों का बहाली हुआ है ये बताया जाए,
2. जब मैट्रिक पास पर बहाली होना था, तो इसे ही लागू किया जाए,
3. किस आधार पर 19766 को अयोग्य आप ने समझा ये बताया जाए ,
4. जितने भी अभ्यार्थी हैं सबका साइकिल जांच प्रतियोगिता होना चाहिए।
इतना ही नहीं इतना ही नहीं चौकीदार बहाली संघ एवं बिहार नवयुग सेना ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि यदि हमारी मांग पूरी नहीं होती है अनियमितता की जांच होने के पश्चात शेष बाहर नहीं जाती है तो हमारी मांग पूरा नही होने तक आंदोलन जारी रहेगा !
Comments