NTC CLUB MEDIA/MOTIHARI
एक बेशकीमती हीरा- केशव कृष्णा(green T-shirt)
चम्पा से चम्पारण ने कुछ अनमोल छुपे हुए रत्नों को हम सबके सामने लाया है, ऐसी ही एक शख्शियत हैं शहर के बेलबनवा निवासी केशव कृष्णा जी।
पर्यावरण दिवस पे खुद से ये आगे आये और इन्होंने टीम से जुड़ने की इच्छा दिखाई। इन्होंने कहा कि मै अपने दो दिन दान करना चाहता हूँ।
इनकी निःस्वार्थ सेवा देखकर सभी हतप्रभ हुए। रविंद्र नाथ टैगोर की एक कविता है- एकला चलो एकला चलो। केशव कृष्णा टैगोर की इस कविता को हु बहु चरितार्थ करते हैं। अकेले ये इतना काम करते हैं जो की दस आदमी के बराबर हो।
हमेशा काम करने के लिए आगे रहना, जोश और जूनून इन्हें परिभाषित करती है। समाज में बदलाव लाने की निरंतर कोशिश करना इनकी आदतों में शुमार है।
मोहल्ले के लोग इनके कार्य एवं जुनून को देखकर कहते हैं कि इन्हीं जुनूनी लोगों ने ही कभी इतिहास रचा है। चाहे वह गांधी हो चाहे वह नेल्सन मंडेला हो चाहे वह सुशील कुमार हो चाहे वह अब्दुल कि हम हैं यदि आपने एक जुनून जिंदा है तो आप कुछ भी कर सकते हैं
पर्यावरण के प्रति इनका प्रेम और लगाव सबों के लिए प्रेरणा है। कारण यह है कि जिस समय चंपा से चंपारण अभियान चल रहा था उस समय इसमें बिना किसी आर्थिक लाभ की शामिल होकर गांधी मैदान मोतिहारी में 1000 पौधे लगाए जाने के बाद हर दिन सुबह में चल पड़ते हैं
पानी के बोतल, गैलन अपने गाड़ी पे बांध कर। और उन 1000 पौधों को पानी देते हैं एवं चंपा से चंपारण अभियान में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी अदा करते हैं । वर्षा होने से पहले हर दिन सुबह 4 बजे जाकर 1000 पौधों में पानी देकर आना , बिना कोई सिस्टम से शिकायत किये, ये की मैं क्या कर सकता हूँ.....?
गांधी मैदान में कुछ पौधों को जानवर जब खा गए , तब इन्होंने खुद से बांस काटकर जो पौधे जानवरों ने ख़राब कर दिए थे, सभी का घेराव खुद से किया।
पूर्व में अपने बेलबनवा मोहल्ला में खुद से कदम बढाकर सारे बिजली के पोल पर बल्ब लगाने की व्यवस्था की है। अपने घर से काफी दूर दूर तक ये प्रतिदिन झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश देते हैं। लोगों से प्लाटिक का उपयोग नहीं करने की अपील करते हैं। घर के पास प्याऊ लगाकर पशु पक्षी को अक्सर पानी पिलाते हैं। तारीफ के लिए शब्द काम पड़ जाते हैं ।
अद्भुत आत्मबल , प्रखर इच्छाशक्तिके धनी केशव कृष्णा चाहते हैं कि शहर के जितने भी अतिक्रमण किये गए स्पॉट हैं वहां ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण हो, ताकि अतिक्रमण की समस्या से हमेशा के लिए शहरवासियों को निजात मिले।
NTC MEDIA केशव कृष्णा के इस पूर्ण समर्पण के लिए तहे दिल से इन्हें सलाम करता है।
Comments