Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2018

राजेश कुमार सुमन को मिला TreeMan of India अवार्ड

""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""" 27 जुलाई 2018 को पूर्व राष्ट्रपति व भारत के मिसाईल मैन डा.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम साहब के तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर गांधी जी के कर्मभूमि मोतिहारी के टाऊन हॉल में ख्वाब फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित "कलाम को सलाम" कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए बिहार के समस्तीपुर जिला के रोसड़ा प्रखंड अन्तर्गत ढरहा निवासी किसान श्री रामचरित्र महतो के बड़े पुत्र पर्यावरण प्रेमी श्री राजेश कुमार सुमन  को  #TreeMan_of_India  अवार्ड से मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र शर्मा नें सम्मानित किया। बताते चलें कि श्री राजेश कुमार सुमन ने पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के लिए

ना जाने कल क्या होगा......

NTC CLUB MEDIA एक दूजे जब झगड़ रहे हो। अमन चैन सब छीन रहे हो। सोच रहा हूं मनहिमन में, न जाने कल क्या होगा। कही आता है चाय का मसला। कही होता है गाय का मसला। झगड़ा झन्झट कराने वाले उलझाते नही करते फैसला। कभी पीटते मंदिर वाले, कभी मस्जिद वाले मारे जाते। हैवानियत का चलता सिक्का, इंसान दुत्कारे जाते। अब लोग सुनते बात मनकी। अपनी सोंच भी छीन गयी है। अफवाहों में हुलड़ मचाते, रग रग में नफरत भिन्न गयी है। अभी से संभलो समय बहुत है, यह सोच कल क्या होगा...? खून बहे चाहे किसी का दर्द एक सा होता है। सिस्कन भरती बीबी सभीका सबका बच्चा रोता है। यह मानो भगवान एक है। दुनिया का इंसान एक। तब कैसी यह नफरत गर्दी, हत्यारों की बान एक है। कोई टिक कोई दाढ़ी वाले, वात बोल बोल नफरत की। हुलड़ ये मचा देते है,इन्हें फ़िक्र क्या है सरहद की। फ़िक्र है कि काम बनजाय, इन्हें क्या मतलब है आगे की। फिर बोलो कल क्या होगा

जुलूस निकालकर जताया विरोध

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी ने जुलूस निकाल कर जिताया विरोध यह जुलूस  कार्यालय पावर हाउस बेगूसराय से होते कचहरी चौक पर सभा में तब्दील हो गया सभा को संबोधित करते हुए बेगूसराय के पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि बंगाल मैं तृणमूल कांग्रेस के शासन काल में तथा त्रिपुरा में nda गठबंधन के शासन में वामपंथी विचारों को कुचला जा रहा हैवामपंथी जनतंत्र पसंद लोगों पर जानलेवा हमले किए जा रहे हैं मां कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही हैं इतना ही नहीं और विधायक मैं यहां तक कहा कि इन दोनों राज्यों में जनतंत्र को समाप्त करने की साजिश रची जा रही है इस अवसर पर उन्होंने वान किया कि आज जन तंत्र पसंद सभी तरह के राजनीति सामाजिक कार्यकर्ताओं को नेतृत्वकारी भूमिका में आनी चाहिए ताकि लोकतंत्र विरोधी ताकते कमजोर पड़े एवं भारतीय लोकतंत्र की रक्षा किया सके कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला सचिव कामरेड सुरेश यादव ने कहा कि वामपंथी भारतीय लोकतंत्र एवं सविधान द्वारा प्रदत्त अभिव्यक्ति की आजादी की रक्षा कर पाने में सक्षम है इन सब के अलावा सभा को राज कमेटी सदस्य दिनेश प्रसाद सिंह विनीताभ जिला जिला कमेट

अब घरे आजा सजन परदेसिया..... मधुबाला सिन्हा

मन नाहीं लागे सखी बिन रे सजनवा के बिरहिन मनवा के कइसे समुझाईं सावन के झुलुआ लागल सभे डढ़िया से पिया बिनु कइसे हम पेंगवा बढ़ाईं नेहवा के डोरिया बन्हाइल मन मितवा से हिया के दरदिया हम कइसे देखाईं बैरिन अंचरवा बहक जाला अचके ई कुहूकत कोइलिया के कइसे बताईं अब घरे आजा सजन परदेसिया कि मनवा के सारधा हम आपन पुराईं 🌹🌹 डॉ मधुबाला सिन्हा   17/7/2018

सावन आइलें.......नाहीं अइलें पियवा विदेश से $$...मधुबाला सिन्हा

बरस बरस सखी बदरा सतावेला कि नाहीं अइलें पियवा विदेश से $$ भींजेला धानी चुनर ,भींजेला देहिया कि सौतिन भईल ब सिंगार रे$$$ खनकेला हरियर चूड़ी,लहके टिकुलवा हो कब अइहें पियवा हमार हो$$$ गरज गरज बिजुरी,हमके डरावे ला हो कि कब ले लगइहें पिया अंग रे$$$ नईहर के सखिया सहेली ना सोहाली कि ससुरा में भईल मन थोर रे$$$ अब ना सताव पिया,गरजे बदरिया हो कि रुनझुन करेला पायल मोर रे$$$   मधुबाला सिन्हा 24/07/2018

चातुर्मास्य व्रत की महिमा  NTC CLUB MEDIA

🌷 चातुर्मास्य व्रत की महिमा  🌷 🙏🏻 चतुर्मास में विशेष रूप से जल की शुद्धि होती है। उस समय तीर्थ और नदी आदि में स्नान करने का विशेष महत्त्व है। नदियों के संगम में स्नान के पश्चात् पितरों एवं देवताओं का तर्पण करके जप, होम आदि करने से अनंत फल की प्राप्ति होती है। ग्रहण के समय को छोड़कर रात को और संध्याकाल में स्नान न करें । गर्म जल से भी स्नान नहीं करना चाहिए। गर्म जल का त्याग कर देने से पुष्कर तीर्थ में स्नान करने का फल मिलता है। 🙏🏻 जो मनुष्य जल में तिल और आँवले का मिश्रण अथवा बिल्वपत्र डालकर ॐ नमः शिवाय का चार-पाँच बार जप करके उस जल से स्नान करता है, उसे नित्य महान पुण्य प्राप्त होता है। बिल्वपत्र से वायु प्रकोप दूर होता है और स्वास्थ्य की रक्षा होती है। 🙏🏻 चतुर्मास में जीव-दया विशेष धर्म है। प्राणियों से द्रोह करना कभी भी धर्म नहीं माना गया है। इसलिए मनुष्यों को सर्वथा प्रयत्न करके प्राणियों के प्रति दया करनी चाहिए। जिस धर्म में दया नहीं है वह दूषित माना गया है। सब प्राणियों के प्रति आत्मभाव रखकर सबके ऊपर दया करना सनातन धर्म है, जो सब पुरुषों के द्वारा सदा सेवन करने योग्य है। 🙏

तुम मुझे कपड़ा दो मैं तुम्हें झोला दूंगा कार्यक्रम को मिलने लगा जनसमर्थन

NTC CLUB MEDIA अभी  1 दिन भी नहीं बीते होंगे की  तुम मुझे कपड़ा दो मैं तुम्हें झूला दूंगा  अभियान को जन समर्थन मिलने लगा है इसका सबसे बड़ा उदाहरण आपको देखने को मिलेगा जब आप  गायत्री मंदिर  के बगल में सुधा डेयरी पर जाएंगे उसके ठीक बाहर एक पोस्टर लगाया है जिस पर एक मैसेज साफ साफ लिखा हुआ नजर आएगा जिसमें कहा गया है कि    आप अपने साथ झोला लाए , पॉलिथीन से पर्यावरण को बचाएं मालूम हो कि अभी 1 दिन पहले ही पर्यावरण को पॉलिथीन के दुष्प्रभाव से बचाने के लिए चंपारण के दो लाल अभिषेक रंजन एवं केशव कृष्णा ने मिलकर एक मुहीम चलाया है जिसका नाम है  पॉलिथीन फ्री मोतिहारी  इसी उद्देश्य को लेकर चंपारण की इन दो लाल ने मोतिहारी के  जिलाधिकारीणणणणण रमण कुमार  से व्यापक स्तर पर बातचीत की जिसके बाद जिलाधिकारी ने अपने पुराने कपड़े देकर इस कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया बकौल अभिषेक रंजन  यह यह कार्यक्रम सिर्फ मोतिहारी का नहीं है बल्कि वैश्विक स्तर पर इस पर सोचने की आवश्यकता है क्योंकि पॉलिथीन डींकंपोज नहीं होता है जैसे कि अन्य जैविक पदार्थ हो जाते हैं यही कारण है कि यह हमारे पर्यावरण के लिए बहुत ही हानिकारक है

पत्रकार से नाखुश: आजाद पांडे

⚡⚡NTC CLUB MEDIA/GORAKHPUR ⚡⚡ गोरखपुर के प्रख्यात समाजसेवी एवं स्माइल रोटी बैंक के फाउंडर आजाद पांडे ने अपने ऊपर लगे तमाम आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए अपने Facebook पोस्ट पर अपने विषय में एक लंबी चौड़ी पोस्ट लिखी जिसमें उन्होंने अपने परिवार का स्टेटस अपने एक्सीडेंट की बातें उसके बाद जीवन बदलने की बातें एवं अपना जीवन समाज के निचले तबके के बच्चों के विकास के निमित्त समर्पित करने भीख मांगने की प्रथा पर अंकुश लगाने बच्चों में बढ़ रही नशाखोरी आदि को रोकने एवं शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा मुहैया कराने के निमित्त स्माइल रोटी बैंक की स्थापना एवं उद्देश्य आदि विस्तार से लि खी है ।                      अब हम आपको बताते हैं की घटना क्या है .... आजाद पांडे अपनी पोस्ट में लिखते हैं कि किसी पत्रकार ने 2 चार   मिनट के एक वीडियो के माध्यम से स्माइल रोटी बैंक को नकारात्मक रूप से प्रचारित-प्रसारित किया एवं आजाद पांडे की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है आइए सबसे पहले पढ़ते हैं कि आजाद पांडे ने अपने Facebook वाल पर क्या लिखा हैं......? 🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴

तुम मुझे कपड़ा दो मैं तुम्हें झोला दूंगा....

NTC CLUB MEDIA /MOTIHARI प्लास्टिक से बचने की अपील जैसा कि आप जानते हैं कि चंपारण शुरू से ही क्रांति की भूमि रही है चंपारण ने जिस क्रांति को जिस आंदोलन को जिस मुद्दे को मुखरता से उठाया है वह मुद्दा पूरी दुनिया में खड़ा भी हुआ है और उससे समाज लाभान्वित हुआ है चाहे वह आदिकवि वाल्मीकि का शुभ हो चाहे वह गांधी का युग हो चाहे वह वर्तमान में मोतीझील आंदोलन के जनक अंसार उल हक का आंदोलन हो चाहे चंपा से चंपारण के नायक करोड़पति सुशील कुमार का आंदोलन हो या वर्तमान में मोतिहारी के युवा  शोधार्थी अभिषेक रंजन  तथा केशव जी का प्लास्टिक से पर्यावरण को बचाने का आंदोलन हो  मोतिहारी के दो लाल अभिषेक रंजन एवं केशव कृष्णा ने मिलकर एक नया अभियान चलाया है जिसके अंतर्गत मोतिहारी के लोगों से अपील करेंगे कि वे प्लास्टिक के थैले का उपयोग ना करें एवं अधिक से अधिक कपड़ा से बने  बैग उपयोग करें  इस कार्यक्रम का आगाज करते हुए अभिषेक रंजन ने कहा कि जैसा कि हम जानते हैं कि प्लास्टिक हमारे वातावरण के लिए बहुत ही हानिकारक है क्योंकि प्लास्टिक नश्वरता है निकलता है लेकिन यह हमारे मृदा को जल जल को एवं खुले में जलाने के बाद व

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जबरदस्ती गले मिल हंसी के पात्र बने हैं राहुल गांधी

NTC CLUB MEDIA / Lok Sabha अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान एक वाक्य ऐसा भी हुआ कि जिस समय राहुल गांधी अविश्वास प्रस्ताव पर अपने विचार रख रहे थे एवं अपने प्रश्नों से सरकार को घेर रहे थे उसी क्षण राहुल गांधी ने छुआछूत की भावना का जिक्र करते हुए कहा कि आज भी छुआछूत होता रहा है उसके बाद अचानक से राहुल गांधी अपनी सीट से उठकर मोदी से गले मिलने चलें गए इतना ही नहीं Rahul Gandhi  प्रधानमंत्री जी के सामने जाकर उनसे उठने का आग्रह किया जब प्रधानमंत्री जीने का आग्रह स्वीकार नहीं किया तब राहुल गांधी ने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बैठे बैठे हुए जबरदस्ती गले मिल कर लौटने लगे तभी प्रधानमंत्री ने उन्हें बुलाया और हाथ मिलाकर उनके काम में कुछ कहा । इतना ही नहीं राहुल गांधी जब लौटकर अपनी सीट पर आएं दोनों ने आंखों से कुछ इशारा किया प्रधानमंत्री जी के पास जाना जाकर उनसे इस तरह से गले मिलना एवं लौट के आना आने के बाद आने के बाद आंखें चमकाना यह बात यह पूरी घटना स्पीकर  सुमित्रा महाजन गुजरात को नागवार गुजरा उन्होंने तुरंत ही इस पर राहुल गांधी को डांट लगाई स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि मोदी से सदन क

प्लास्टिक से बचने की अपील

NTC CLUB MEDIA /MOTIHARI प्लास्टिक से बचने की अपील जैसा कि आप जानते हैं कि चंपारण शुरू से ही क्रांति की भूमि रही है चंपारण ने जिस क्रांति को जिस आंदोलन को जिस मुद्दे को मुखरता से उठाया है वह मुद्दा पूरी दुनिया में खड़ा भी हुआ है और उससे समाज लाभान्वित हुआ है चाहे वह आदिकवि वाल्मीकि का शुभ हो चाहे वह गांधी का युग हो चाहे वह वर्तमान में मोतीझील आंदोलन के जनक अंसार उल हक का आंदोलन हो चाहे चंपा से चंपारण के नायक करोड़पति सुशील कुमार का आंदोलन हो या वर्तमान में मोतिहारी के युवा  शोधार्थी अभिषेक रंजन  तथा केशव जी का प्लास्टिक से पर्यावरण को बचाने का आंदोलन हो  मोतिहारी के दो लाल अभिषेक रंजन एवं केशव कृष्णा ने मिलकर एक नया अभियान चलाया है जिसके अंतर्गत मोतिहारी के लोगों से अपील करेंगे कि वे प्लास्टिक के थैले का उपयोग ना करें एवं अधिक से अधिक कपड़ा से बने  बैग उपयोग करें  इस कार्यक्रम का आगाज करते हुए अभिषेक रंजन ने कहा कि जैसा कि हम जानते हैं कि प्लास्टिक हमारे वातावरण के लिए बहुत ही हानिकारक है क्योंकि प्लास्टिक नश्वरता है निकलता है लेकिन यह हमारे मृदा को जल जल को एवं खुले में जलाने के बाद व

नाहीं अइलें पियवा विदेश से ....मधुबाला सिन्हा

बरस बरस सखी बदरा सतावेला कि नाहीं अइलें पियवा विदेश से $$ भींजेला धानी चुनर ,भींजेला देहिया कि सौतिन भईल ब सिंगार रे$$$ खनकेला हरियर चूड़ी,लहके टिकुलवा हो कब अइहें पियवा हमार हो$$$ गरज गरज बिजुरी,हमके डरावे ला हो कि कब ले लगइहें पिया अंग रे$$$ नईहर के सखिया सहेली ना सोहाली कि ससुरा में भईल मन थोर रे$$$ अब ना सताव पिया,गरजे बदरिया हो कि रुनझुन करेला पायल मोर रे$$$   मधुबाला सिन्हा 19/07/2018

विषमता

              --: विषमता :--- छाई हुयी विषमता,                 अज्ञान के किनारे। दिखता नही सहारा,               निष्ठा किसे पुकारे।। ममता की छॉव देखी,                 मन बोल उठा मेरा, कोई तो यहॉ अपना,                करता है आ बसेरा, पूछूँ मैं बात उससे,                क्यूँ अन्धकार फैला, क्या आस्था डिगी औ,                   बोधत्व है कसैला, या कामना मथानी,     निर्दय का रूप धारे--दिखता लेकिन वहॉ से उत्तर,               कोई मिला न मन को पर चेतना की खातिर,              बल तौल रहा गुण को कानों में गूंज आई,                  तू मौन रहना सीखे हरपल बिषय को लेकर,                  न वासना पे खीजे, यौवन की विभव उषमा,     अशलीलता संवांरे---दिखता पर इस चरन पे मेरा,                        स्नेह घट गया, देखी जो उसकी सूरत,                       संदेह छट गया, उसने हृदय को मोहा ,                    दे कान्ति के दिये, संकीर्णता नही थी,                सुख शान्ति के लिये, अवधारणा ही मेरी,   उसको नही बिचारे,---दिखता जब साधना ने समझी,                       एैसी मनो दशा, तो नम्र हो ऋणी को,                    

हिंसा रोकना राज्य सरकार की जिम्मेवारी केंद्र हर संभव सहायता देने को तैयार राजनाथ सिंह

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा के मानसून सत्र के दौरान सोशल मीडिया द्वारा फैल रही हिंसा से संबंधित पूछे गए प्रश्न के जवाब में कहां की हिंसा रोकना राज्य सरकार की जिम्मेवारी है इस तरह की घटना अफवाह के कारण संदेह के कारण होती हैं अतः राज्य सरकार इस पर कठोर से कठोर कार्रवाई करके इस पर नियंत्रण लगा सकती है वहीं दूसरी ओर राजा सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से भड़की हिंसा को रोकने में सोशल मीडिया पर वायरल भी अहम भूमिका निभा g हैं वह कुछ ऐसे एप्लीकेशन का उपयोग करें जिससे इस तरह के रिमूवर को फैलने से रोका जा सके राजनाथ सिंह ने  कहां की केंद्र सरकार समय-समय पर इसके लिए एडवाइजरी जारी करती है पिछली दफा 2016 में इस तरह की एडवाइजरी जारी की गई थी ताकि सोशल मीडिया के द्वारा फैल रही अफवाह एवं उसके बाद भड़क रही हिंसा पर लगाम लगाया जा सके इस बार भी जुलाई 2018 में भी इस तरह की एडवाइजरी जारी की गई निश्चित रूप से लोकतंत्र में किसी भी तरह की  हिंसा का कोई स्थान नहीं है भले ही हिंसा की रोकथाम राज्य का विषय हो किंतु केंद्र सरकार हर संभव राज्य सरकार की सहायता के लिए तैयार है सोशल मीडिया द्वा

पिपासा......

--: पिपासा :-- ममता मयी पिपासा,                 आशा के गीत गाये। कोई  दयालु  बनकर,                होंठों  पे मुस्कुराये।। असमय उदित हृदय में,                  एैसी सुभाष माला, जिसने सरूप मेरे ,              जीवन का बदल डाला, सुषमा  बढी़ धरम  की,                   आनन्द देने वाली, जैेसे छितिज पे शोभित,              अरुणोदया की लाली, संभव अलाप मेरा,        गतिरोध हटा पाये---ममता शालीनता का मंदिर ,                 देखा तो याद आया, सन्तोष  वहॉं बैठा,                प्रतिरोध का सताया, कौतुक प्रवाह बल का,                 रोके से नही रुकता, कैसे  सम्हालूँ  आके,                 मतभेद से सगुणता, यौवन की रूप रेखा,      हर आस्था डिगाये----ममता मन पे प्रभाव इसका,                      विपरीत पड़ा है, बातों का चतुरा राही ,                      सौदे पे अड़ा है, संगी नही गुणों का ,                    जो मोह से उबारे, बल खाती प्राण उष्मा,                       स्नेह से  संवारे, मानव की बोध शक्ती,    दानव से दिल मिलाये--ममता जितनी रही विपनता,                  उतनी तो हुयी पूरी, लेकिन कला समय की,        

12 साल तक की बच्चियों से रेप के दोषियों को होगी फांसी, कैबिनेट की लगी मुहर

NTC CLUB MEDIA/TARUN TARAKANT 18.07.2018 कैबिनेट ने 12 साल से कम उम्र की बच्चियों से रेप के मामलों में मृत्युदंड की सजा के प्रावधान से जुड़े विधेयक पर भी मुहर लगा दी है। इसके तहत 12 साल से कम उम्र की लड़कियों के साथ रेप की घटना पर मौत की सजा देने का प्रावधान होगा। यह विधेयक संसद के मौजूदा सत्र में पारित कराने की योजना है। इस संबंध में पहले अध्यादेश लाया गया था। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यहां पत्रकारों को बताया कि केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में आज यह फैसला किया गया है। संसद द्वारा मंजूर कर लिए जाने के बाद आपराधिक कानून (संशोधन) विधेयक -2018 आपराधिक कानून (संशोधन) अध्यादेश की जगह लेगा जिसे बीते 21 अप्रैल को लागू किया गया था।  जम्मू-कश्मीर के कठुआ में एक नाबालिग बच्ची से बलात्कार और उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक महिला से बलात्कार की घटनाओं पर देश भर में पैदा हुए आक्रोश के बाद यह अध्यादेश लाया गया था। प्रसाद ने कहा कि कैबिनेट ने गृह मंत्रालय की ओर से तैयार किए गए विधेयक के मसौद को अपनी मंजूरी दी।   एक अधिकारी ने बताया कि विधेयक में 12 साल से कम उम्र की लड़कियों से बलात्कार के दोषियों के