मोतिहारी के केड़िया होम्योपैथिक हॉस्पिटल का मामला गहराते जा रहा है एक तरफ जहां छात्र आंदोलन पर बैठे हैं एवं अपनी समस्या का समाधान चाहते हैं तो वहीं दूसरी ओर कॉलेज प्रशासन चुप्पी साध कर बैठा हुआ है इसी बीच केडिया होम्योपैथिक कॉलेज मोतिहारी के पूर्व छात्र व वर्तमान में बिहार चिकित्सा पदाधिकारी डॉ धीरज कुमार ने अपने सोशल प्लेटफार्म पर कॉलेज के संबंध में कुछ बातें रखें जो वर्तमान परिस्थिति के हिसाब से गौर करने लायक है आप भी पढ़िए कि उन्होंने क्या कहा.....???
डॉ धीरज लिखते हैं कि
सेवा में,
श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता जी Rajendra Prasad Gupta जी
अध्यक्ष, होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल मोतिहारी
महाशय,
मै इस कॉलेज में 6साल तक अध्ययन किया हुँ, इसके बदौलत आज बिहार सरकार में सेवा दे रहा हूं,व इसके हर गुण दोष से वाकीब हुँ, पूर्व छात्र होने के हैसियत से कॉलेज के बेहतरी के लिए आपको कुछ सुझाव देना चाहता हूं.
A.. आप के वि वि के जमीन के लिए आंदोलित है मगर आप जिस संस्था के प्रमुख हैं वहा के छात्र 9वे दिन धरना व अनशन पर हैं और आप चैन से अपनी राजनीतिक जमीन टाईट करने मे लगे हुए हैं जो कि काफी शर्मनाक है.
B.. आप को पता होगा कि यह कॉलेज, मेडिकल कॉलेज हैं तो क्या आप यहा कुशल चिकित्सक पैदा करना चाहते हैं या सिर्फ डिग्री धारी जानलेवा नौजवान.
C..क्या मेडिकल की पढ़ाई का स्तर विहार के सामान्य कॉलेजों के स्तर का करना चाह रहे हैं... कि छात्र पैसा जमा करे और परिक्षा दे.. नही तो 9 दिन के पढ़ाई का भरपाई कैसे होगा?
D.. आप कॉलेज के अध्यक्ष हैं तो कुशल शिक्षक और नियमित वर्ग संचालन की जबाबदेही किसकी है?
E.. आप लोग अपनी जवाबदेही /बहादुरी सिर्फ एफ्लीएसन बचालेने तक ही क्यो सिमित रखे हैं?
F.. आपके कॉलेज में प्राध्यापक को क्या मिलता है यह जगजाहिर करना निंदनीय है तो आखिर योग्य प्राध्यापक कैसे रुकेगा आपके पास?
G.. आपका कॉलेज छात्रों से जो पैसा लेता हैं उसके अनुरूप कई विषय ऐसा है जिसे एक ही टीचर खीच रहे हैं तो क्या मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए?
और बहुत सी कमीया है जिसे यहा गीनाना उचित नहीं है.
आप सुलझे हुये व्यक्तित्व है, इस संस्था को विश्व स्तरीय बनाने का प्रयास किजिये,मौका मिला है आपको, यह भी आपकी बडी उपलब्धि होगी जो बहुतों को बडे पद पर जाने के बाद भी यह सौभाग्य प्राप्त नही हो पाता है.
निवेदन सहित उम्मीद है आप जल्द पहल करते हुए कक्षा संचालन प्रारंभ करेंगे तथा अव्यवस्था को दूर करने कि दिशा में कदम बढाएंगे.
आपका शुभेच्क्षु
डॉ धीरज कुमार
चिकित्सा पदाधिकारी
बिहार सरकार (आयुष)
पुर्व जिलाध्यक्ष
आम आदमी पार्टी
पूर्वी चम्पारण
तो इस प्रकार से आपने पढ़ा कि किस तरह से केडिया होम्योपैथिक कॉलेज मोतिहारी के पूर्व छात्र एवं वर्तमान में बिहार सरकार के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर धीरज कुमार ने अपनी बातों को शेयर करते हुए लिखा कि वर्तमान समय में कॉलेज की स्थिति बहुत ही खराब है और इसमें सुधार होने की आवश्यकता।
दूसरी ओर मधुबन के टैक्स कंसल्टेंट मनोज कुमार लिखते हैं कि उन्होंने फोन से राजेंद्र प्रसाद गुप्ता से बातचीत करने की कोशिश की तो राजेंद्र प्रसाद गुप्ता जी का जो रिप्लाई था वह कहीं ना कही ठीक नहीं था इतना ही नहीं उन्होंने लिखा कि जब उन्होंने विधायक प्रमोद कुमार से बात करने की कोशिश की तो उनका भी रिप्लाई समस्या को समाधान करने जैसा किसी भी अचरा से नहीं था ।
क्या लिखते हैं मनोज कुमार आप भी पढ़िए
"
राजेंद्र गुप्ता जी के भोलापन चेहरा के पीछे छिपे राक्षसी स्वरूप को उजागर करना बहुत जरूरी है।
जब मै छात्रों के बीच पहूंचा एवं समस्या सुना,फिर स्पीकर औन करके जब बात करने की कोशिश हुई,तो उनका अट्टहास सुनने लायक था।
जब उनके आने एवं समझौता की बात हुई तो उनके अंदर का रावण जाग गया,अहंकार एवं घमंड भरे लहजे मे बोले समय नही है,नही आऊंगा।
जब बताया गया की छात्र आंदोलित हो कुछ कर लेंगे,तो सुशील मोदी भी आ जायेंगे।
फोन हीं काट दिया।
मंत्री प्रमोद कुमार से बात करने पर बोले की सिस्टम मे गडबडी है तो आप सुधार दिजिए,जबाब सुने बगैर फोन काट दिया।
चूंकि चुनाव अभी नहीं है,इसलिए विरोधी पार्टी का कोई नेता भी आने को तैयार नही है।
इस प्रकार से आपने देखा मोतिहारी की एकमात्र होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज वर्तमान में नाजुक दौर से गुजर रहा है यदि सब कुछ ठीक नहीं रहा तो मोतिहारी में मेडिकल कॉलेज का इतिहास, मात्र पढ़ने और सुनने लायक रह जाएगा क्योंकि पहले ही मोतिहारी के आयुर्वेदिक कॉलेज की मान्यता रद्द हो चुकी है।
आप पढ़ रहे हैं NTC CLUB MEDIA Blogger
~""क्योंकि सच एक मुद्दा है""
contact for advertisment and more Nakul Kumar 8083686563
Comments